विदेश

इमरान पर आरोप कि चीन से सीपीईसी का कर्ज 18 अरब डॉलर का नहीं बल्कि 5.8 अरब डॉलर था

पाकिस्तान सरकार गलतबयानी कर रही है कि चीन (China) से सीपीईसी के लिए 18 अरब डॉलर का कर्ज लिया गया था. यह कर्ज 18 नहीं बल्कि 5.8 अरब डॉलर का है

लाहौर: पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के महासचिव अहसन इकबाल ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने चुनाव आयोग से अपने 23 बैंका खातों और लाखों डॉलर की जानकारी छुपाई थी. उन्होंने कहा कि देश इस बारे में मुकम्मल जानकारी चाहता है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इकबाल ने कहा, “इमरान को ऐसा नहीं करना चाहिए. इसके बजाए उन्हें इन खातों और रुपयों की रसीद देश के सामने रखनी चाहिए. देश जानना चाहता है कि उन्होंने चुनाव आयोग से इन खातों की जानकारी क्यों छुपाई? उन्हें उन लाखों डॉलर के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए जो उन्होंने लिए हैं.”

उन्होंने इमरान पर निशाना साधते हुए कहा, “जो शख्स दूसरों को चोर कहता था, वह खुद चोर निकला. अब इमरान को भी जवाबदेही की प्रक्रिया से गुजरना होगा.” इकबाल ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को लेकर जारी विवाद पर कहा कि इमरान की पाकिस्तान (Pakistan) तहरीके इंसाफ पार्टी के नेताओं के परस्पर विरोधी गैरजिम्मेदाराना बयानों की वजह से यह नौबत आई है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार गलतबयानी कर रही है कि चीन (China) से सीपीईसी के लिए 18 अरब डॉलर का कर्ज लिया गया था. यह कर्ज 18 नहीं बल्कि 5.8 अरब डॉलर का है और साथ ही सभी उर्जा परियोजनाएं निवेश के रूप में हैं. गौरतलब है कि सीपीईसी की शुरुआत पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के शासनकाल में हुई थी.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button