खेल-खिलाड़ी

विंडीज के खिलाफ अफगान टेस्ट टीम की घोषणा, कल होगा दोनों टीमों में इकलौता मुकाबला

Afghanistan vs West Indies: दोनों टीमों के बीच होने वाला एक मात्र टेस्ट मैच बुधवार को लखनऊ में शुरू हो रहा है. इसके लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है.

नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ (Afghanistan vs West Indies) होने वाले टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदसयीय टीम की घोषणा कर दी है. दोनों टीमों के बीच होने वाला एकमात्र टेस्ट बुधवार को लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है. टीम में राशिद खान (Rashid Khan) की कप्तानी कायम रखी गई है.

रोमांचक हो सकता है मैच
दोनों टीमों के बीच हाल ही में हुई टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. वहीं यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि जहां टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा वहीं उससे पहले हुई वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम हावी रही थी और उसने क्लीन स्वीप करते हुए तीनों मैचों में जीत दर्ज की थी. दोनों ही सीरीज इसी मैदान पर हुई थीं.

होल्डर के हाथों में वेस्टइंडीज की कमान
वहीं वेस्टइंडीज टीम की घोषणा टीम के इस दौरे पर आने से पहले कर दी गई थी. जेसन होल्डर (Jason Holder) कप्तानी वाली टीम में सलामी बल्लेबाज डैरेन ब्रावो को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके अलावा चोटिल तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल की जगह अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया गया था. उंगली की चोट से जूझने वाले शाई होप की भी वापसी हुई थी.

अफगानिस्तान की टीम: राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, इशानुवल्लाह जन्नत, जावेद अहमदी, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, करीम जनत, कैस अहमद, इकराम अखिलइल, अफसार जजाई, जहीर खान, नासिर जमाल, यामिन अहमदजई, निजात मसूद, हमजा होतक

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम– जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप, जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शिमरोन हेटमेयर, शामर ब्रूक्स, रोस्टन चेज, शेन डाउरिक, सुनील एम्ब्रिस, जोमेल वारिकन, रहकीम कॉर्नवाल, केमार रोच, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!