
उरई। कदौरा थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पर छापा मारकर बने व अधबने तमंचे, कारतूस, व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। वहीं फैक्टरी संचालित करने वाले शातिर आरोपी को भी दबोच कर जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी ने बताया किकदौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को थाना क्षेत्र के इकौना जंगल स्थित दानीबाबा मंदिर के पास छापा मारकर अवैध रुप से संचालित शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी। पुलिस को वहां से 315 बोर अधबना तमंचा, 12 बोर बंदूक, कारतूस समेत अन्य शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद हुए। फैक्टरी संचालक गंगाराम अहिरवार पुत्र गोरेलाल निवासी डामर थाना कुरारा जिला हमीरपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गंगाराम ने बताया कि वह लगभग दस वर्ष से तमंचे बनाकर अवैध कारोबार कर रहा है।
शस्त्र बनाने के लिए उपकरण हमीरपुर जनपद से लाता है और अकेले ही जंगल में शस्त्र बनाकर आसपास के जनपदों व क्षेत्रों में बेचता है। पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी फैक्ट्री संचालक को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कदौरा जीतेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक सत्यदेव त्रिपाठी, बाबूलाल यादव, सिपाही अरविंद कुमार, संजय यादव, प्रदीप कुमार, सुधीर कुमार, चालक विनीत कुमार रहे। एएसपी डा.अवधेश सिंह ने बताया कि दो वर्ष पहले गंगाराम पकड़ा जा चुका है। इसके बावजूद भी वह तमंचा बनाकर 3 हजार रुपये में बेचा करता था। उसने अभी तक कितने तमंचे बनाकर किस किस को बेचे इसकी जानकारी की जा रही है।
असलहा फैक्टरी से बरामद माल
कदौरा पुलिस को तमंचा,बंदूक, कारतूस, ग्रांडर ड्रिल मशीन, कोयला भट्टी, लोहे के शिकंजे, हथौड़े, ब्लेड आरी, आरी पत्ता, रेती, सम्सी, प्लास, छेनी, स्प्रिंग, पीतल के तार, लोहे की निहाई बरामद हुई।