
उरई (जालौन)। चुर्खी थाना पुलिस व आबकारी टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर देशी शराब के 217 पेटी बरामद की। जबकि दो तस्कर मौके से भाग गए हैं। पकड़े गए तस्कर के पास से रैपर, ढक्कन व एक पिकअप बरामद हुई। पकड़े गए माल का खुलासा एएसपी ने पुलिस कार्यालय में किया।
चुर्खी थाना क्षेत्र में काफी समय से अवैध रूप से शराब के कारोबार की जानकारी मिल रही थी। जिस पर एसपी डा.सतीश कुमार ने शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी के नेतृत्व में सीओ संजय कुमार शर्मा व थाना पुलिस को लगाया था। जिस पर पुलिस ने शनिवार आबकारी विभाग की टीम के साथ थाना क्षेत्र के सिम्हारा जोल्हूपुर मोड़ के पास सिकरी रहमानपुर रोड से शराब तस्कर सिरपत सिंह पुत्र फेरन सिंह बनाफर निवासी गोराकला थाना चुर्खी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को उसके पास से 217 पेटी में रखीं 11,101 देशी शराब के क्वार्टर बरामद हुए। वहीं पुलिस को 135 रैपर, 167 ढक्कन, दो किलो यूरिया, पिकअप बरामद हुई। जबकि दो अन्य शराब तस्कर मौके से भाग गए। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए शराब तस्कर ने बताया कि वह लोग देशी शराब के क्वार्टरों में यूरिया का घोल मिलाकर फर्जी ब्रांड तैयार कर लेबल लगाते हैं और जिसकी आसपास के जिलों और क्षेत्रों में तस्करी करते हैं। इसमें नशा अधिक होने के कारण शराब जल्दी बिक जाती है।
इस कारोबार में पिकअप चालक और उसका चचेरा भाई भी शामिल हैं। शराब में मिलावट का धंधा कर अच्छी कीमत में बेचते हैं। इसके पहले भी वर्ष 2018 में वह 92 पेटी देशी शराब के साथ पकड़े गए थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष चुर्खी अशोक कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह, गौरव वर्मा, आबकारी निरीक्षक कालपी राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार श्रीवास, हेड कांस्टेबिल सुनील कुमार वर्मा, आशीष कुमार, उपेंद्र कुमार, मनोज कुमार आदि रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है।
You must be logged in to post a comment.