
थाना न्यू आगरा क्षेत्र में बीए की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक से छात्रा की दोस्ती थी। उसने छात्रा को घर बुलाकर दुष्कर्म किया। मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। एक साल से ब्लैकमेल करके यौन शोषण कर रहा था। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
छात्रा थाना हरीपर्वत क्षेत्र की रहने वाली है। दो साल पहले उसकी दोस्ती नगला पदी निवासी मयंक श्रीवास्तव से हो गई। मयंक छात्रा के कॉलेज में उच्च कक्षा में पढ़ता था। दो साल पहले दोनों की दोस्ती हो गई।
आरोप है कि पिछले साल 18 अक्तूबर को मयंक ने छात्रा को घर बुलाया। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। छात्रा के बेहोश होने पर दुष्कर्म किया। मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना लिया। उसके विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
तब से ब्लैकमेल करके यौन शोषण कर रहा था। पिछले दिनों छात्रा को घर बुलाया। उसके विरोध करने पर मारपीट कर दी। इस पर उसने अपनी मां को बताया। उन्होंने थाना न्यू आगरा में तहरीर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मयंक एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है।