
इंदौर. शनिवार देर रात पुलिस और प्रशासन की टीम ने कारोबारी और मीडिया संस्थान के मालिक जीतू सोनी के विभिन्न ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस कारोबारी के गीता भवन स्थित माय होम नामक होटल पर पहुंची और जांच की कार्रवाई की। इसके बाद रविवार की सुबह कारोबारी द्वारा संचालित किए जाने वाले समाचार पत्र के कार्यालय को भी सील किया और जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी से पुलिस एमआईजी थाना ने पूछताछ की। इस मामले में मीडिया से चर्चा करते हुए एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने जानकारी दी। मिश्र ने कहा समाचार पत्र के मालिक जीतू सोनी पर आईटी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर जांच की गई थी।
दरअसल नगर निगम इंजीनियर हरभजन सिंह ने की थी जीतू सोनी द्वारा समाचार पत्र में उनके अश्लील वीडियो और फोटो छापे गए हैं जिससे उनकी निजता का उल्लंघन हुआ है इसी मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रकरण दर्ज कर शनिवार को देर रात पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, रेवेन्यू विभाग, खाद्य विभाग, एक्साइज, एमपीईबी, नारकोटिक्स, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों की टीम बनाकर जीतू सोनी के चार ठिकानों पर दबिश दी गई। यह कार्रवाई आधी रात तक चली।
एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने कहा फरियादी हरभजन सिंह ने यह भी बताया था समाचार पत्र के मालिक जीतू सोनी का मायहोम नामक जो रेस्टॉरेंट और बार है वहां बहुत सी लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया है और उनकी मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है, उनसे अनैतिक कार्य करवाए जाते हैं और वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है। इसलिए टीम को इकट्ठा करते हुए हमने सोनी के चार ठिकानों पर दबिश दी। ताकि जो भी हमें सूचना मिली है उसकी पुष्टि की जा सके।
बंगाल और आसाम की महिलाओं को रखा
मिश्र ने कहा जब हमने मायहोम रेस्टॉरेंट (बार) में कार्रवाई की तो पाया कि वहां दयनीय स्थिति में बंगाल और आसाम की महिलाओं को रखा गया है। यहां हमें बच्चे भी मिले। पूछताछ करने पर पता चला माय होम पर उन महिलाओं से अश्ली नृत्य कराए जाते हैं इस दौरान उन्हें जो टीप मिलती है उसी से उनका जीवन यापन होता है। इसके अलावा उन्हें कोई वेतन नहीं दिया जाता है। सभी महिलाओं बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। यह एक संज्ञीन अपराद है इसलिए धारा 370 आईपीसी के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया है।
इसी प्रकार समाचार पत्र के मालिक के घर पर जब टीम पहुंची तो सर्च पर वहां जिंदा और खर्च कारतूस पाए । कारतूस लाइसेंसी पिस्टल के कारतूस नहीं थे। इस पर पुलिस ने आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। एक अन्य संस्थान में जिन कर्मचारियों को रखा गया है उनका भी पुलिस वेरीफिकेशन न होने की जानकारी पता हुई। इसलिए धारा 144 के तहत् उल्लघन करने पर धारा 188 पर प्रकरण दर्ज किया गया है। नगर निगम की कार्रवाई में पाया गया है कि सोन की कई बिल्डिंग में अतिक्रमण है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी जांच की जा रही है। मिश्र ने कहा पुलिस को कुछ प्रॉपर्टी के डाक्यूमेंट्स भी मिले हैं। पता चला है की लोगों को संपत्ति पर कब्जा किया गया है। पूरे मामले में फिलहाल पूछताछ के लिए जीतू सोनी को थाने लाया गया है।
You must be logged in to post a comment.