अपराध रिपोर्ट्स

25 से कम उम्र की लड़कियों को लाया दलाल, कराते थे नाच-गाना, टिप के रुपयों से होता था गुजारा

इंदौर. मानव तस्करी, आईटी एट सहित अन्य मामलों में फरार चल रहे जीतू सोनी की तलाश में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही है, लेकिन जीतू पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इधर पुलिस के अफसरों ने जीतू की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि उसने इतनी संपत्ति आखिर कैसे हासिल कर ली। जीतू के घर, अखबार कार्यालय, होटल से बरामद अन्य लोगों की संपत्ति के कागजातों की भी जांच की जा रही है।

एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे फरियादी हरभजनसिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बाद 10.30 बजे हमने अन्य विभागों को साथ लेकर चार स्थानों पर कार्रवाई कर दी। शनिवार रात पुलिस ने प्रशासन सहित नौ विभागों के साथ मिलकर कारोबारी जीतू सोनी के घर, दतर, होटल और अखबार कार्यालय पर छापेमारी की थी। इसके बाद पुलिस ने कल चार अन्य प्रकरण दर्ज किए। अब तक पुलिस जीतू,ृ उसके बेटों अमित व विक्की सोनी, भतीजे लक्की सोनी, होटल मैनेजरों पर पांच प्रकरण दर्ज कर चुकी है।

लड़कियां लाने वाले दलाल की तलाश, देह व्यापार करवाने की आशंका पर भी जांच
पुलिस ने असम और बंगाल की जिन 67 लड़कियों व महिलाओं को माय होम होटल से छुड़ाया है, वह किनके जरिए यहां आई उस दलाल की तलाश की जा रही है। सूचना मिली है कि इनकी गरीबी का फायदा उठाकर कुछ दलाल एक मुश्त रुपए लेकर इन्हें यहां भिजवाते थे। सभी लड़कियों से इस तरह की पूछताछ की जा रही है। हालांकि कुछ महिलाओं ने अपनी स्वेच्छा से यहां आना बताया और अपने पतियों के साथ रहने की बात कही, लेकिन पुलिस क्रॉस चेक कर रही है। पुलिस को शक है कि एक गिरोह इन महिलाओं को यहां पहुंचाने में सक्रिय रहा। इनसे देह व्यापार के बिंदु पर भी जांच जारी है।

कुख्यात माय होम होटल में बगैर अनुमति वर्षों से चल रहा डांस बार
गीताभवन स्थित होटल माय होम में सालों से अवैध रूप से डांस बार संचालित किया जा रहा था, जबकि इस तरह के डांस बार की मध्यप्रदेश सरकार ने अनुमति नहीं दी है। जीतू के रसूख के चलते वर्षों से पुलिस अफसर कार्रवाई करने से बचते रहे, लेकिन प्रदेश सरकार से अनुमति मिलने के बाद शनिवार रात पुलिस ने यहां कार्रवाई कर बंधक ६७ महिलाओं और लड़कियों को छुड़वा लिया। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि यहां से जिन महिलाओं और युवतियों को छुड़ाया गया, उनमें कई महिलाएं 25 वर्ष से कम उम्र की हैं। उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

अमित को आज पेश कर करेंगे, कोर्ट में घूमते दिखे बाउंसर
इधर कोर्ट में आज पुलिस अमित सोनी को पेश कर रिमांड मांगेगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है की अमित से सभी मामलों में पूछताछ की जाना है। उसके घर से जो कारतूस मिले, होटल से जो महिलाएं पकड़ाईं व अन्य मामलों में भी सोनी से पूछताछ करनी है। वहीं जीतू सोनी के फरार होने के चलते भी अमित व परिवार के अन्य लोगों पर जीतू को थाने में पेश करवाने के लिए लगातार अधिकारी कह रहे हैं। कल अमित को कोर्ट लाने की सूचना पर शासकीय कार्य में बाधा का आरोपित उसका छोटा भाई विकी सोनी भी कोर्ट में मौजूद था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरतार नहीं किया। वहीं जीतू सोनी के साथ रहने वाले बाउंसर भी कल कोर्ट में ही घूमते दिखे।

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!