
गोसाईंगंज के ड्रीमवैली पिकनिक स्पॉट पर सेल्फी लेने के दौरान तीन युवक नहर में डूब गए। हादसे में संदीप मिश्रा उर्फ टिंकू की मौत हो गई, जबकि बाकी दोनों को बचा लिया गया।
लखनऊ. गोसाईंगंज के ड्रीमवैली पिकनिक स्पॉट पर सेल्फी लेने के दौरान तीन युवक नहर में डूब गए। हादसे में संदीप मिश्रा उर्फ टिंकू की मौत हो गई, जबकि बाकी दोनों को बचा लिया गया। प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज धीरेंद्र कुमार उपाध्याय के मुताबिक चिनहट के तिवारीगंज निवासी आकाश मिश्रा की शनिवार को बरात गई थी। रविवार सुबह बारात वापस आई। इसके बाद आकाश व उसका दोस्त राम गुप्ता, संजीत तिवारी और चचेरा भाई संदीप मिश्रा रविवार दोपहर को अचानक पिकनिक मनाने के लिए घर से निकल पड़े, जहां यह हादसा हो गया।
पैर फिसलने से हुआ नहर में चले गए
पुलिस के मुताबिक पिकनिक मनाने के बाद घर वापस जाने के लिए सभी तैयार हुए। इसके बाद आकाश कार मोड़कर इंतजार करने लगा। वहीं, संजीत, राम गुप्ता और संदीप नहर किनारे खड़े होकर सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेने केदौरान तीनों का हाथ एक-दूसरे केकंधे पर था। इसी बीच एक का पैर फिसल गया। पैर फिसलते ही एक-एक कर तीनों नहर में डूबने लगे। तीनों युवकों के नहर में डूबता देख ग्रामीण व वहां मौजूद दुकानदार नहर में बचाने केलिए छलांग लगा दिये। इसी बीच गश्त कर रहे प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार उपाध्याय को भी इसकी जानकारी हुई तो वो भी पहुंच गए। उनका हमराही जितेंद्र ओझा भी नहर में कूद गया। करीब 10 मिनट के अंतराल में संजीत व राम गुप्ता को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाल लिया गया। दोनों की स्थिति ठीक नहीं थी। हालांकि पुलिस ने तत्काल पेट के बल लेटाकर पानी बाहर निकाला, तो दोनों ठीक हो गए।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक संदीप काफी गहरे पानी में चला गया था। उसकी खोज के लिए गोताखोरों को बुलाया गया। करीब 35 मिनट बाद उसे बाहर निकाला जा सका। तब वह बेहोशी की हालत में था। उसके पेट से पानी निकाला गया और कृत्रिम सांस दिया गया। किसी तरह उसके शरीर में हलचल हुई। तत्काल उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। पर, करीब एक घंटे बाद सूचना मिली की संदीप की मौत हो गई।