पुलिस-प्रशासन

सोशल मीडिया पर पुलिसवाला बन फंसाता था लोगों को, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मथुरा। सोशल मीडिया के नटवर लाल को थाना हाइवे पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर धर दबोचा। एसएसपी शलभ माथुर ने इस कार्रवाई में शामिल रहे पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को बधाई दी है। सोशल मीडिया का नटवरलाल बेहद शातिर निकला। उसके कारनामे जैसे जैसे सामने आते गये पुलिस टीम भी चकित रह गई। सेना के फर्जी लेटर तक जारी कर चुका था। तो सोशल मीडिया पर खुद को पुलिस की वर्दी में दिखा कर पुलिसवाला बताता रहा। पुलिस अभी उसके द्वारा ठगी के शिकार हुए लोगों की पड़ताल कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम के अधिकारियों का मानना है कि अभी कई और चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।

थाना हाईवे में झारखण्ड की रहने वाले एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नौकरी के नाम पर उससे 1.35 लाख रूपये ठगने के साथ ही शारीरिक शोषण भी किया है। एसीएसटी एक्ट सहित दूसरी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने नटवर लाल की तलाश शुरू की तो वह 24 घंटे भी पुलिस के दबाव को नहीं झेल सका।

प्रभारी निरीक्षक थाना हाइवे सधुवन राम गौतम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त तेजपाल बेहद शातिराना तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसता था। इसके लिए उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया और पुलिस की वर्दी में अपने आई कार्ड बनाकर फेसबुक पर डालता रहा। अपनी पुलिस में नौकरी बताकर लोगों से दोस्ती करता था तथा उन्हें बताता था कि उसकी बहुत बड़ी पहुंच है। इस प्रकार लोगों से दोस्ती कर नौकरी लगवाने का लालच देकर उनके साथ ठगी करता रहा। इसी तरह उसने छत्तीसगढ की एक महिला को अपना शिकार बनाया तथा फेसबुक के माध्यम से उससे दोस्ती कर उसे मथुरा बुलाकर नौकरी का लालच देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया। 1.35 लाख रूपये उससे ठग लिये। जिस सम्बन्ध में थाना हाइवे पर पीडिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसी प्रकार एक दूसरे मामले में भी नौकरी का झांसा देकर इससे 1.26 रूपये ठगे थे। उसे फर्जी नियुक्ति पत्र आर्मी विभाग का जारी कर दिया। जब वह व्यक्ति विभाग में ज्वाइनिंग के लिए गया तब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। इस सम्बन्ध में भी मुकदमा दर्ज हुआ था।

इसके अलावा भी तेजपाल ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। उसके द्वारा ठगी के शिकार हुए लोगों की पुलिस जांच कर रही है। इसके अतिरिक्त थाना नाई की मण्डी आगरा से वर्ष 2015 में इसी तरह के प्रकरण मे तेजपाल जेल जा चुका है। तेजपाल को पुलिस ने सौंख रोड से गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से एक पिस्टल 32 वोर व 2 जिन्दा कारतूस 32 वोर, उत्तर प्रदेश पुलिस की एक वर्दी खाकी मय वैज उत्तर प्रदेश पुलिस वैरिट कैप वैल्ट मय चपरास यूपीपी व एक मोहर रवङ, एक जंजीर पीली धातु, 5 नियुक्ति पत्र, दो परिचय पत्र व 5 पासपोर्ट साइज फोटो वर्दी में व 12 सादा फोटो पुलिस ने बरामद किये हैं।

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!