
नई दिल्ली: गाजियाबाद से एक सनसनीखेज खबर आई है। यहां एक बहुमंजिला इमारत की आठवीं मंजिल से तीन लोगों ने छलांग लगा दी जिसमें दो की मौत हो गई जबकि तीसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद बिल्डिंग से छलांग लगा दी जबकि एक और महिला ने भी खुदकुशी करने की कोशिश की। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वारदात गाजियाबाद के कृष्णा आपरा सोसायटी की है।
कूदने से पहले पति और दोनों पत्नी ने अपने दोनों बच्चों का गला भी दबा दिया था। पुलिस का कहना है कि घरेलू कलह और पैसा न होने की वजह से आत्महत्या की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।