खेल-खिलाड़ी

जोफ्रा आर्चर पर नस्लवादी कमेंट करने वाले मामले की जांच करेगी न्यूजीलैंड पुलिस

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा था कि उन्हें सीसीटीवीं फुटेज से शख्स को पकड़ना आसन नहीं लग रहा है जिसके बाद इस मामले को पुलिस को सौंप दिया गया था।

न्यूजीलैंड ने अपनी घरेलू सरजमीं पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 1-0 से हराया। इसी बीच माउंट मंगनुई में खेले गए पहले मैच के दौरान जोफ्रा आर्चर पर एक फैन ने रंगभेदी कमेंट किया था। जिसके बाद अब इस मामले पर पुलिस ने अधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कर ली है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा था कि उन्हें सीसीटीवीं फुटेज से शख्स को पकड़ना आसन नहीं लग रहा है जिसके बाद इस मामले को पुलिस को सौंप दिया गया था।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने एक बयान में कहा कि अपनी जांच के दौरान, एनजेडसी ने सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो का अध्ययन किया, सोशल मीडिया पर साक्षात्कारकर्ताओं और सामग्री को पुलिस को सौंप दिया गया था।

इंग्लैंड के अश्वेत तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की थी कि मैच खत्म होने के बाद उन्हें न्यूजीलैंड के फैन ने अपशब्द कहें।

आर्चेर ने मैच के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरी टीम को बचाने में मदद करने के लिए जूझते हुए आज नस्लीय अपमान सुनने से काफी दुःख हुआ है। उस आदमी को छोड़कर बाकी सभी फैंस काफी शानदार थे।” इतना ही नहीं आर्चर ने आगे कहा कि प्रशंसक ने बाद में उनसे इंस्टाग्राम पर संपर्क भी किया।

वहीं व्हाइट ने घटना पर निराशा जताते हुए बताया कि वो सभी जानकारी को एकत्रित कर दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेंगे।

व्हाइट ने कहा, “जोफ्रा के साथ जो हुआ वह निंदनीय था और हमारे सभी अंतर्राष्ट्रीय स्थानों पर नस्लीय दुर्व्यवहार के क्षेत्र के चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हमारे पास उसका पता लगाने के लिए पर्याप्त सबुत हैं जिसके आधार पर कड़ी कार्यवाही होगी।”

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!