पुलिस-प्रशासनबड़ी खबर

वेहतर प्रोफेशनल पुलिसिंग की भांति अपराधियों से सख्ती और आम नागरिक से विनम्रता से पेश आती पीएसी

जरा सोचिए कि सफर के दौरान जल्दीबाजी में आप का कोई बैग कही छुट जाये, और उस बैंक में आपका कीमती समान के साथ-साथ क्या आप ने सपने में सोचा था कि यदि गलती से सफर के दौरान आप का कोई समान छूट जाये, और उस समान के साथ-साथ कई बैंक का चेक बुक व पासबुक, डायरी इत्यादि हो, तो आप के ऊपर क्या गुजरेगी, इसका अंदाजा आप खुद लगा लिजिए। यदि आपका समान सफर के दौरान कहीं और छुटा हो ,तो हम बता नहीं सकते, लेकिन मेट्रो में या मेट्रो परिसर में कहीं छुटा है, तो यह गांरन्टी है कि वह समान आप को मिल कर ही रहेगा, और यह सभ्भव हुआ है तो सिर्फ मेट्रो रेल सुरक्षा व्यवस्था के कारण ही।

लखनऊ। मेट्रो सुरक्षा में तैनात पीएसी एक वेहतर प्रोफेशनल पुलिसिंग की भांति कार्य करते हुए जहां एक तरफ सामान्य नागरिकों से विनम्रता पूर्वक संवाद और सहयोगात्मक आचरण कर दिन प्रति दिन उनके जान और माल की हिफाजत कर रही है, वही दुसरो ओर मासूम बच्चों को सुरक्षित हाथो में पहुचाने, संदिग्धों को पुलिस स्टेशन पहुचने में तनिक भी नही हिचकते पीएसी कर्मी।

गत 3 दिसम्बर को सायंकाल पहर में लगभग 05ः30 पर आईटी मेट्रो स्टेशन पर एक मेट्रो यात्री हिमांशु सिंह निवासी फतेहपुर का बैग स्कैनर से चेक किया जा रहा था, चेक करने के दौरान सिपाही हीरालाल को कोई संदिग्ध वस्तु दिखी। संदेह होने पर हीरालाल ने तुरन्त इसकी सूचना आईसी उपनिरीक्षक कुशल कुमार तिवारी को दी। जब उपरोक्त बैग को खोलकर चेक करने पर वह संदिग्ध वस्तु कारतूस का खाली खोखा निकला। पूछताछ के दौरान कुशल तिवारी के पूछताछ पर हिमांशु का व्यवहार संदिग्ध लगा, इसलिए यात्री व खोखा राउंड को स्टेशन कंट्रोलर अंचल सिंह ने थाना महानगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

बताते चले कि एसआई कुशल कुमार तिवारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक है तथा लखनऊ के महत्वपूर्ण थानों व चौकिओ पर तैनात रहे है। तैनाती क्षेत्र में कानून व्यस्था को वेहतर बनाये रखने एवं अपराधियो पर लगाम कसने में अव्वल रहने की पहचान रही है इनकी।

पीएसी के जवानों का संदिग्धता कर कड़ा एक्शन लेने के साथ ही एक सहयोगात्मक नजारा भी सायं समय सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन पर देखने को मिला, जहां पर तैनात प्राइवेट सुरक्षा गार्ड धीरेन्द्र कुमार वर्मा एक ब्राउन कलर का बैग नीचे से लेकर आया और स्टेशन प्रभारी पीसी ओपेन्द्र नाथ पाण्डेय को बताया कि मेन गेट पर यह बैग मिला हैं। बैग को खोल कर चेक किया गया, जिसमें मोबाइल नंबर 9839303094 मिला। उपरोक्त मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करने पर पता चला कि उसकी पहचान कुलदीप सिंह के रूप में हुई, उसने बताया कि वह अपना बैग सिंगार नगर स्टेशन पर ही भूल गया है और इस समय आलमबाग में किसी कार्य से गया हूँ । जानकारी उपरान्त उपरोक्त बैग को कन्ट्रोलर सिंगार नगर के पास जमा करा दिया गया। अपना कार्य निपटाने के पश्चात कुलदीप सिंह मैट्रो स्टेशन सिंगार नगर पर सम्पर्क किया, तो कन्ट्रोलर सिंगार नगर ने सभी जरूरी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात बैग को दे दिया। बैग प्राप्त करने के पश्चात कुलदीप सिंह ने मेट्रो सुरक्षा में तैनात कन्ट्रोलर सिंगार नगर के साथ-साथ पीएसी के जवान और प्राइवेट सुरक्षा कर्मी को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए बताया कि जल्दीबाजी में यह बैग सिंगार नगर स्टेशन पर ही भूल गया, इस बैग में विजिटिंग कार्ड, कई बैंक का चेक बुक व पासबुक, डायरी व 10 रूपये नगद था।

उपरोक्त घटना से यह प्रतीत हो रहा है कि मेट्रो सुरक्षा के तैनात पीएसी और प्राइवेट सुरक्षा गार्डों की हाइब्रिड सुरक्षा आदर्श पुलिसिंग की तरफ दिन प्रति दिन बढने में कामयाब हो रहे है।

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button