देशबड़ी खबर

एनकाउंटर मैन ‘सीवी सज्जनार’ ने 11 साल पहले भी किया था एनकाउंटर, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

नई दिल्ली। हैदराबाद डॉक्टर बिटिया की हत्या और सामूहिक दुष्कर्म के चारों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया में बहस तेज हो गई है। साइबराबाद कमिश्नर सीवी सज्जनार की अगुआई में पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार तड़के सुबह आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची थी। जहां सीन रीक्रिएशन के दौरान आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया। 11 साल पहले यानी 2008 में भी सीवी सज्जनार ने कुछ ऐसा ही किया था जिसे आज एक बार फिर से याद किया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी सीन रीक्रिएशन के दौरान पुलिसकर्मियों के हथियार छीनकर भाग रहे थे। चार में से एक आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीन कर उन पर ही हमला करने की कोशिश की जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आत्मसुरक्षा में गोली चलाई थी। 27 वर्षीय पीड़िता के परिवार ने भी पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है।

इस घटना की देश भर में चर्चा हो रही है। विशेषकर पुलिस कमिश्नर सीवी सज्जनार को लेकर तमाम बातें की जा रही हैं। आपको बता दें कि एनकाउंटर मैन के नाम से विख्यात सीसी सज्जनार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनको, सख्त मिजाजी और महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील होने के लिए जाना जाता है।

11 साल पहले वारंगल में भी किया था एनकाउंटर
गौरतलब है कि तेलंगाना में सीवी सज्जनार की छवि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की रही है। 11 साल पहले ही सीवी सज्जनार को एनकाउंटर मैन की उपाधि दे दी गई थी। बता दें कि दिसंबर 2008 में भी सीवी सज्जनार आंध्र-प्रदेश के वारंगल जिले में एसपी के पद पर तैनात थे उस दौरान भी उन्होंने इसी तरह से एक एनकाउंटर को अंजाम दिया था। उस समय वारंगल जिले में एक स्कूली छात्रा पर कुछ लोगों ने एसिड से हमला कर दिया था। इसके बाद सीवी सज्जनार की अगुआई में टीम ने तीन आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।

इस घटना के बाद से ही वारंगल के कमिश्नर सज्जनार पर बहस तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग कमिश्नर सज्जनार और हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ट्विटर पर #hyderabadpolice #TelanganaPolice #Encounter #HyderabadHorror और #शौर्य_दिवस आदि तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं।

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!