देशबड़ी खबर

UNNAO RAPE VICTIM: दुष्कर्म पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया, यूपी सरकार के दो मंत्री हुए शामिल

उन्नाव: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता (Unnao Rape Victim) का अंतिम संस्कार परिवार द्वारा आज उनके गांव में कर दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच शव को गांव के बाहर एक खेत में दफना दिया गया है. इस दौरान यूपी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और कमल रानी वरुण भी मौजूद रहे. पीड़ित परिवार को हर कदम पर सरकार के साथ होने का आश्वासन भी दिया.

बता दें कि उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के परिवार ने जिला प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से मिले आश्वासन के बाद पीड़िता का अंतिम संस्कार किया. पीड़ित परिवार की ओर से नौकरी, परिवार की सुरक्षा और हथियार का लाइसेंस देने की मांग को मान लिया गया है. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो घर भी पीड़ित परिवार को दिए जाएंगे. वहीं, आर्थिक मदद के तौर पर शनिवार रात ही पीड़िता के परिवार को 25 लाख का चेक दिया जा चुका है.

बता दें कि उन्नाव पीड़िता के पार्थिव शरीर को शनिवार रात ही उन्नाव लाया गया था. जिसके बाद से गांव में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिया गया थे. वहीं, आज भी भारी सुरक्षा के बीच शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. अंतिम संस्कार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और कमल रानी वरुण के अलावा कमिश्नर मेश्राम तथा अन्य आला अधिकारी भी शामिल हुए. सपा के नेता भी गांव में ही मौजूद रहे, जो अंतिम संस्कार के बाद उन्नाव जिला मुख्यालय पर आयोजित शोक सभा में शामिल होंगे.

बता दें कि उन्नाव में आग के हवाले की गई दुष्कर्म पीड़िता की शुक्रवार रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. करीब 90 फीसदी झुलस चुकी पीड़िता को बीते गुरुवार को एयरबस से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) लाया गया था. अस्पताल की ओर से बताया गया कि शुक्रवार (6 दिसंबर) को रात 11:40 बजे पीड़िता ने आखिरी सांस ली.

ज्ञात हो कि उन्नाव के बिहार थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था. इसके बाद दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. युवती इसी मामले की पैरवी के लिए गुरुवार को रायबरेली जा रही थी. गुरुवार तड़के करीब चार बजे पीड़िता रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा स्टेशन के लिए निकली थी, तभी गांव के बाहर खेत में दोनों आरोपी व उनके तीन साथियों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी.

UNNAO RAPE VICTIM PDATE: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता (Unnao Rape Victim) का परिवार अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गया है. कमिश्नर के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार के लोग मान गए हैं. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार की ओर से नौकरी, परिवार की सुरक्षा और हथियार का लाइसेंस देने की मांग को मान लिया गया है.

उन्नाव: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता (Unnao Rape Victim) का परिवार अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गया है. कमिश्नर के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार के लोग मान गए हैं. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार की ओर से नौकरी, परिवार की सुरक्षा और हथियार का लाइसेंस देने की मांग को मान लिया गया है.

बता दें कि उन्नाव पीड़िता के पार्थिव शरीर को शनिवार रात ही उन्नाव लाया गया था. जिसके बाद आज आंतिम संस्कार होना था. लेकिन आज सुबह पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री योगी से मिलने की बात पर अड़ गया. वहीं, अब मांगे माने जाने के बाद पीड़ित परिवार अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गया है.

बता दें कि उन्नाव में आग के हवाले की गई दुष्कर्म पीड़िता की शुक्रवार रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. करीब 90 फीसदी झुलस चुकी पीड़िता को बीते गुरुवार को एयरबस से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) लाया गया था. अस्पताल की ओर से बताया गया कि शुक्रवार (6 दिसंबर) को रात 11:40 बजे पीड़िता ने आखिरी सांस ली.

UNNAO RAPE VICTIM PDATE: उन्नाव रेप पीड़िता का आज सुबह दस बजे उसके गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गांव में भारी सुरक्षाबल की तैनाती की गई है।

उन्नाव। उन्नाव रेप पीड़िता का आज सुबह दस बजे उसके गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गांव में भारी सुरक्षाबल की तैनाती की गई है। आपको बता दें कि युवती के साथ पिछले वर्ष बलात्कार किया गया था और उसे बृहस्पतिवार को तब आग लगा दी गई थी जब वह स्वयं द्वारा दायर मामले के सिलसिले में रायबरेली जा रही थी। 23 वर्षीय युवती 90 प्रतिशत झुलस गई थी और लगभग 40 घंटे तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद उसकी शुक्रवार रात में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। युवती का परिवार उसका शव पोस्टमार्टम के बाद सड़क मार्ग से उन्नाव जिला स्थित उसके गांव ले गया।

पूरे देश में आक्रोश
उन्नाव सामूहिक बलात्कार पीड़िता की दुखद मौत से पूरे देश में आक्रोश उत्पन्न हो गया है और इसके खिलाफ शनिवार को देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए। पीड़िता के परिवार ने मांग की कि आरोपियों को हैदराबाद घटना की तरह ‘‘दौड़ा कर मार दिया जाए’’ जबकि विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर यौन उत्पीड़न पीड़िताओं को सुरक्षा मुहैया कराने में असफल रहने का आरोप लगाया।

योगी सरकार ने दिया त्वरित न्याय का भरोसा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिवार को त्वरित न्याय का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि एक त्वरित सुनवायी अदालत मामले पर सुनवायी करेगी और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बाद में परिवार के लिए 25 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

विपक्ष ने कहा- यूपी बना रेप कैपिटल
विपक्ष ने आरोप लगाया कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति ‘‘पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है’’ और राज्य देश की ‘‘ दुष्कर्म राजधानी (रेप कैपिटल)’’ बन गया है। विपक्ष ने आदित्यनाथ सरकार को ‘‘हटाने’’ की मांग की।

अत्यधिक झुलसने से हुई युवती की मौत- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
सफदरजंग अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि पोस्टमार्टम से पता चला की युवती की मौत अत्यधिक झुलसने के चलते हुई। चिकित्सक ने कहा, ‘‘पीड़िता का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके मुताबिक उसके शरीर पर किसी संक्रमण, जहर देने या गला घोंटने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।’’

भाजपा मंत्रियों का उन्नाव में हुआ विरोध
शनिवार शाम को जब उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, कमल रानी वरुण और क्षेत्रीय भाजपा सांसद साक्षी महाराज पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने ‘‘वापस जाओ, वापस जाओ’’ के नारे लगाये और राज्य सरकार एवं साक्षी महाराज के खिलाफ भी नारेबाजी की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए बलप्रयोग किया जिसमें कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेताओं सहित कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आयीं।

लखनऊ में भी हुआ विरोध प्रदर्शन
लखनऊ में पुलिस ने हजरतगंज में भाजपा मुख्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के परिवार के लिए न्याय की मांग का लेकर कैंडल मार्च निकाला।

पीड़ित परिवार ने की न्याय की मांग
जिंदगी की जंग हार चुकी पीड़िता के पिता और भाई ने कहा कि जिसने उनकी बेटी को इस हालत में पहुंचाया है, उसे हैदराबाद मामले की तरह ही दौड़ा कर गोली मार देनी चाहिये या फिर तत्‍काल फांसी दी जानी चाहिये। पीड़िता के पिता ने उन्नाव स्थित अपने घर पर कहा, ‘‘मुझे रुपया-पैसा-मकान कुछ नहीं चाहिये। मुझे इसका लालच नहीं है, बस जिसने मेरी बेटी को इस हालत में पहुंचाया है, उसे हैदराबाद मामले की तरह ही दौड़ा कर गोली मार देनी चाहिये या फिर तत्‍काल फांसी दी जानी चाहिये।’’ पीड़िता के भाई ने भी इसी तरह की मांग की और कहा कि उसकी बहन को तब न्याय मिलेगा जब उसके साथ क्रूरता करने वाले उन सभी आरोपियों का भी वही हश्र हो जो ‘‘उसकी बहन ने झेला।’’

राहुल-प्रियंका ने जताई संवेदना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी संवेदना जताते हुए कहा, ‘‘उन्नाव की मासूम बेटी की दुखद एवं हृदय विदारक मौत, मानवता को शर्मसार करने वाली घटना से आक्रोशित एवं स्तब्ध हूं। एक और बेटी ने न्याय और सुरक्षा के आस में दम तोड़ दिया।’’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव में पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके चलते राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने ऐसा माहौल बनाया है कि राज्य में अपराधियों के मन में कोई भय नहीं है। उन्होंने आदित्यनाथ सरकार से महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दे को गंभीरता से लेने का आग्रह किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (भाजपा सरकार) कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिये कोई जगह नहीं है। यद्यपि जिस तरह से राज्य में अराजकता फैली है और महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं, मैं सोचती हूं कि क्या उनके द्वारा बनाये गए उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए कोई जगह है।’’

उन्होंने ट्वीट करके राज्य सरकार पर ‘‘खोखले कानून एवं व्यवस्था तंत्र’’ को लेकर निशाना साधा और कहा कि कहा, ‘‘यह हम सबकी नाकामी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उन्नाव सामूहिक बलात्कार पीड़िता को पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? प्राथमिकी दर्ज करने से मना करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई? महिलाओं के खिलाफ रोज रोज होने वाले अपराध रोकने के लिए सरकार की ओर से क्या कदम उठाये जा रहे हैं?’’

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- मौर्य
उत्तर प्रदेश के मंत्री मौर्य ने दोहराया कि दोषी व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा। उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री मौर्य ने कहा, ‘‘कोई भी अपराधी अपराधी है। यदि कोई दोषी व्यक्तियों को बचाने की कोशिश करता है, तो उसके साथ भी कानून सख्ती से निपटेगा।’’

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!