
पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी से चोरी के 64 मामले सुलझाने का दावा किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से आरोपी यमुनापार में 100 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 2 ऐसे करोड़पति चोर भाईयों की जोड़ी को गिरफ्तार किया जिसने ईस्ट दिल्ली में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाओं से आतंक मचाया हुआ था.आरोपियों की पहचान कय्यूम (30) और अय्यूब (40) के रूप में हुई है.पुलिस ने आरोपियों के पास से 27 लाख रुपए कैश और एक करोड़ रुपये का सोना (2.25 किलोग्राम), 53 मास्टर की, लाखों रुपये का सामान बरामद किया है.आरोपियों ने चोरी के माल से कबीर नगर में 47 लाख और यमुना विहार में 65 लाख रुपये के दो मकान भी खरीद लिये थे.
पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी से चोरी के 64 मामले सुलझाने का दावा किया है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से आरोपी यमुनापार में 100 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.आरोपी सभी वारदातों को दिनदहाड़े अंजाम देते थे.