अपराध रिपोर्ट्स

फाइनेंस कंपनी के स्टाफ को गोली मारकर डेढ़ लाख रूपये की लूट, हालत गंभीर

पटना: तमाम दावों और कोशिशों के बाद भी अपराध पर लगाम कसने में बिहार पुलिस फेल नजर आ रही है. बेखौफ अपराधी सरेराह किसी भी घटना को अंजाम देने में हिचक नहीं रहे हैं.

नया मामला पटना के आलमगंज इलाके का है, जहां निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी को बदमाशों ने गोली मार दी और उससे डेढ़ लाख रूपये लूटकर फरार हो गए. घायल कर्मचारी को पटना के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायल के परिचित अमित कुमार के मुताबिक उन्हें किसी से फोन पर गोली लगने की जानकारी मिली. घायल का नाम मोहमम्द इरशाद है. उधर पुलिस घायल के ठीक होने का इंतजार कर रही है ताकि उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर सके.

वहीं आलमगंज के थाना प्रभारी सुधीर कुमार के मुताबिक मामले में लूट जैसा कोई एंगल फिलहाल सामने नहीं आया है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन जिस तरह से पटना में अपराधी बेकाबू हो गए हैं इससे सवाल पुलिस प्रशासन पर उठने लगे हैं.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!