पुलिस-प्रशासन

महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने प्रतिबंधित मेफ्रेडोन की 14.3 किलो किए जब्त

मुंबई: महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने प्रतिबंधित मेफ्रेडोन की 14.3 किलो की खेप पकड़ी है जिसकी कीमत 5.60 करोड़ रुपये है. इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एटीएस के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दया नायक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस टीम ने विले पार्ले स्थित मधुबन बार एवं रेस्तरां में छापेमारी की और वे धड़े गए.

गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान महेंद्र पाटिल (49) और संतोष बी. आड़के (29) के रूप में हुई. इनके पास से 2.10 किलोग्राम और 2.20 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया. ये यहां ड्रग का सौदा करने आए थे. एटीएस टीम ने मौके पर इन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में दोनों ने बताया कि 10 किलो और ड्रग पुणे के गोदाम में पड़ा है. इसके बाद एटीएस ने इसे भी जब्त कर लिया.सूत्रों ने कहा कि मुंबई और पुणे से जब्त 14.30 किलो ड्रग की बाजार कीमत करीब 5.60 करोड़ रुपये है.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button