अपराध रिपोर्ट्सबड़ी खबर

बिहार में नक्सलियों का बड़ा धमाका, IED ब्लास्ट से दहला इलाका, एक ग्रामीण की मौत

बिहार के गया जिले के जंगली इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इस धमाके में एक ग्रामीण की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है.

नई दिल्ली. बिहार में नक्सलियों ने एक बड़े धमाके के साथ फिर से अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है. जानकारी के अनुसार गया के जंगली इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इस धमाके में एक ग्रामीण की मौत हो गई. मृतक की पहचान कईल भुइयां के रूप में हुई है. घटना गया के मदनपुर इलाके के सागरपुर जंगल की है. घटना की पुष्टि करते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि नक्सलियों के निशाने पर सुरक्षाबल थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. छानबीन की जा रही है.

बताते चले कि बिहार के नक्सल प्रभावित जिलों में गया शामिल है. खासकर गया, औरंगाबाद से सटा पहाड़ी व जंगली क्षेत्र नक्सलियों का सेफजोन है. इन जंगली इलाकों से नक्सली झारखंड तक आते-जाते रहते है. इससे पहले पिछले साल नवंबर में नक्सलियों ने गया के डूमरिया थाना क्षेत्र के मोनबार गांव में हमला कर एक साथ चार लोगों की हत्या कर दी थी. चारों की हत्याकर नक्सलियों ने उनके घर को बम से उड़ा दिया था.

गौरतलब हो कि बिहार में नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए सीआरपीएफ के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस समय-समय पर कॉबिंग ऑपरेशन चलाती है. जिसमें बड़े नक्सली कमांडर के साथ-साथ हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया जाता है. लेकिन इसके बाद भी बीच-बीच में वारदातों को अंजाम देकर नक्सली अपनी मौजूदगी का अहसास कराते रहते हैं. हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद नक्सलियों में मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया की गांव में ही गला रेतकर हत्या कर दी थी.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!