
सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त यातायात सुभाष शाक्य के निर्देशन मे एसआर इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज, लखनऊ मे सड़क सुरक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे लगभग 300 छात्राओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ संभागीय अधिकारी रामफर द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा के उपायों, यातायात नियमों की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में सेफ्टी मैनेजर ट्रैफिक ट्रेंनिंग पार्क एवं लखनऊ हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के पंकज शर्मा द्वारा बहुत ही आकर्षक एवं मनोरंजक तरीके से सड़क सुरक्षा से संबंधित संकेतों एवं नियमों का प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम मे निदेशक पीयूष सिंह चौहान द्वारा छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा के उपायों, यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देने हेतु हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के पंकज शर्मा का आभार प्रकट किया।
यात्री कर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय ने कम उम्र में बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर होने वाले नुकसान के साथ-साथ सड़क चिन्हों, यातायात नियमों व दुर्घटनाओं से बचाव की जानकारी दी गयी।
निदेशक पीयूष सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि लखनऊ संभागीय अधिकारी रामफर द्विवेदी, यात्री कर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय सहित एवं हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के पंकज शर्मा व टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में एस आर इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज प्रोफेसर प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट निदेशक कौशल चंद्र, एचओडी बैचलर ऑफ वोकेशनल मयंक मिश्रा, प्रशासन निदेशक सोनेंद्र सिंह तोमर, परिवहन निदेशक देवेश सिंह सहित ट्रैफिक वार्डन अनशू दिक्षित व नीरज सिंह ने भाग लिया।
सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम – एक झलक
You must be logged in to post a comment.