विदेश

तूफान हगिबिस का कहर थमा, 35 की गई जान, लापता लोगों की तलाश जारी

तोक्यो: जापान की राजधानी तोक्यो समेत देश के अन्य हिस्सों में प्रचंड तूफान ‘हगिबिस’ का कहर थम चुका है लेकिन इसकी वजह से देश के मध्य एवं उत्तरी हिस्से में गहरा नुकसान हुआ। इस तूफान के चलते दर्जनों लोग या तो मारे गए या लापता हैं। तूफान की वजह से शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं जिससे हजारों मकान क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए, इसके साथ ही बिजली एवं संचार व्यवस्था प्रभावित हो गई। प्राधिकारियों ने आगाह किया है कि सोमवार को भी प्रभावित इलाके में बारिश हो सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तूफान में 35 लोग मारे गए और 17 लापता हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। दमकल एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी के आधिकारिक आंकड़ों में 19 लोगों को मृत तथा 13 को लापता बताया गया है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तूफान ‘हगिबिस’ के कारण भीषण बारिश हुई जिससे कई नदियों में जलस्तर क्षमता से अधिक बढ़ गया। उन्होंने बताया कि कीचड़ वाला पानी सड़कों पर, खेतों में और रिहायशी इलाकों में भर गया। हालांकि यह जल स्तर कम हो रहा है लेकिन कई स्थान अभी भी जलमग्न हैं।

चारों तरफ बर्बादी का मंजर
कई मकान और सड़कें कीचड़ वाले पानी में ही हैं और टूटी लड़ियां तथा मलबा बिखरा हुआ है। आम तौर पर सूखे रहने वाले कुछ स्थान नदियों की तरह नजर आ रहे हैं। मकानों से हटा कर आश्रय ग्रहों में रखे गए लोग सुबह जलपान के लिए जब एकत्र हुए तो उन्होंने अपने अपने घरों और वहां पड़े सामान को लेकर चिंता जाहिर की। इन लोगों को कड़ाके की सर्दी का भी सामना करना पड़ रहा है। 20 से अधिक नदियां उफान पर हैं और कुछ नदियों का पानी तटबंध तोड़ कर बह रहा है। नगानो कस्बे में गहरा नुकसान हुआ है जहां चिकुमा नदी के तटबंध पूरी तरह टूट चुके हैं।

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button