सिर में दर्द तो कहीं और टच करता था डॉक्‍टर, स्टैथौस्कोप से चेक के बहाने… सच जान पुलिस के भी उड़े होश

वेस्‍ट बंगाल का यह डॉक्‍टर एक प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में काम करता है. आरोप है कि वो महिलाओं के साथ इलाज के नाम पर अश्‍लील हरकतें करता था. यह महिलाएं भी चुप-चाप डॉक्‍टर की हरकतों को झेल र…

नई दिल्‍ली. पश्चिम बंगाल के फुलिया में एक डॉक्‍टर पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं. डॉक्‍टर साहब केवल महिलाओं का इलाज करते थे. महिलाओं के साथ वो कथित तौर पर चिपक-चिपकर उनकी समस्‍याओं को जानते थे और इलाज के नाम पर अश्‍लील हरकतें करते थे. सिरदर्द की बीमारी का इलाज भी वो निजी अंगों को छूकर किया करते थे. यह गरीब परिवार की महिलाएं भी प्राथमिक उपचार केंद्र में फ्री इलाज कराने के लिए इस डॉक्‍टर की अश्‍लील हरकतों को चुप-चाप झेल लेत रही थी. लंबे वक्‍त तक डॉक्‍टर का ये खेल ऐसे ही चलता रहा. फिर एक दिन किसी ने इस शख्‍स का वीडियो वायरल कर दिया. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और लोग डॉक्‍टर के खिलाफ सड़कों पर निकल आए.

डॉक्‍टर साहब सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में काम करते थे. महिलाओं के साथ वो अंतरंगी हरकतें करते. वीडियो वायरल होने के बाद वेस्‍ट बंगाल के नदिया के शांतिपुर में तनाव फैल गया. पुलिस ने मौके पर जाकर दो लोगों को हिरासत में लिया है.  रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि डॉक्टर एक फार्मेसी में बैठकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करता था. आरोप है कि इसमें फार्मेसी का मालिक और उसकी पत्नी उसकी मदद करते थे.

डॉक्‍टर के खिलाफ सड़कों पर लोग
आखिरकार, सोशल मीडिया पर इस घटना का खुलासा हुआ. घटना के प्रकाश में आने के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा है. सोमवार सुबह से ही आक्रोशित लोगों ने फार्मेसी को बंद करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. डॉक्‍टर की पहचान अमिय दास के रूप में हुई है. वो फुलिया ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से डॉक्टर हैं. वे पास की एक दवा की दुकान पर काम करते थे और मरीजों का इलाज करते थे. वे कई सालों से इस दवा की दुकान पर काम करते थे.

डॉक्‍टर की तलाश जारी
हाल ही में, इलाके की कई महिलाओं के साथ उनके अंतरंग और अनुचित पलों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद इलाके के लोग गुस्से में हैं.  स्थानीय लोग सोमवार सुबह से ही डॉक्टर और मकान मालिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. शांतिपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. लिखित शिकायत के आधार पर मकान मालिक और दवा विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर का पता नहीं चल पाया है. पुलिस तलाश कर रही है.

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356