लखनऊ। “लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर, भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर…”—इन्हीं ओजपूर्ण पंक्तियों के साथ नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर “याद करो कुर्बानी” शीर्षक से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अमर शहीद मेजर प्रतीक मिश्रा की वीरमाता श्रीमती रेशम मिश्रा रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में 19 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल (डॉ.) दिनेश कुमार पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मंजुला उपाध्याय ने की और संयोजन-संचालन की जिम्मेदारी एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने निभाई।
दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, अतिथियों को स्मृति चिन्ह और पौध भेंट कर सम्मानित किया गया।
वीरता और भावना से ओतप्रोत प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में कैडेट्स द्वारा देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
-
कैडेट गरिमा तिवारी, प्रीति कुमारी और आस्था त्रिपाठी ने हृदयस्पर्शी कविताएं प्रस्तुत कीं।
-
कैडेट लक्षिका किशोर ने कारगिल विजय दिवस का ऐतिहासिक विवरण साझा किया।
-
कैडेट जानवी दुबे के गीत ने सभी की आंखें नम कर दीं।
-
कैडेट भूमिका पुनेठा ने एकल नृत्य और जिया थापा एवं खुशी सिंह ने युगल नृत्य प्रस्तुत कर वीर सैनिकों को नमन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन अंडर ऑफिसर सिद्धि यादव और दीप्ति ने किया।
शहीद मेजर प्रतीक मिश्रा को श्रद्धांजलि
मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने कार्यक्रम के भावनात्मक संचालन में कहा—
“चलो आज फिर वह नजारा याद कर लें, शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला याद कर लें…”
उन्होंने शहीद मेजर प्रतीक मिश्रा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
श्रीमती रेशमा मिश्रा कार्यक्रम के दौरान अत्यंत भावुक रहीं। मेजर प्रतीक मिश्रा के मित्र श्री विजय सिंह ने उनके साथ बिताए पलों को साझा करते हुए कहा कि दोनों के बीच यह संकल्प था कि एक राष्ट्र की सेवा करेगा और दूसरा परिवार की जिम्मेदारी निभाएगा। आज विजय सिंह उस वादे को निभा रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि कर्नल (डॉ.) पाठक ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को प्रेरणा देने के साथ-साथ देश के प्रति कर्तव्यबोध कराते हैं। उन्होंने अपनी कविता “सैनिक की ललकार” से समां बांध दिया।
राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत आयोजन
प्राचार्य प्रो. मंजुला उपाध्याय ने वीरमाता रेशमा मिश्रा को नमन करते हुए कहा कि देशप्रेम सर्वोपरि है और हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिए।
कार्यक्रम में कैडेट दीप्ति और आस्था त्रिपाठी ने पायलट के रूप में अतिथियों की अगुवाई की।
महाविद्यालय परिसर को देशभक्ति के रंगों से सजाने में कैडेट्स बुशरा हामिद, अंजली बाजपेई, सृष्टि नायक, प्रियांशी सोनी, प्रज्ञा शुक्ला, प्रिया सिंह कुशवाहा, अरुंधति द्विवेदी, कशिश गौतम, अनामिका सिंह, वर्तिका, अवंतिका आदि ने विशेष योगदान दिया।
इस अवसर पर 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की सीनियर जीसीआई विनीता श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के कई प्राध्यापक, अधिकारी, छात्राएं एवं कैडेट्स उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ हुआ।