खेल-खिलाड़ी

नवरातिलोवा की वजह से अभी तक खेल रहे हैं दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि वह अगर अब भी एटीपी टूर में खेल रहे हैं तो इसका श्रेय मार्टिना नवरातिलोवा को जाता है जिन्होंने उन्हें फिटनेस के प्रति प्रेरित किया।

मुंबई। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि वह अगर अब भी एटीपी टूर में खेल रहे हैं तो इसका श्रेय मार्टिना नवरातिलोवा को जाता है जिन्होंने उन्हें फिटनेस के प्रति प्रेरित किया। अपने करियर में 18 एकल सहित 59 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली नवरातिलोवा ने अपने करियर के अंतिम दौर में पेस के साथ जोड़ी बनायी थी।

उन्होंने अपने दस मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम खिताब में से दो -विंबलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2003 – पेस के साथ जीते थे। वह टूर में तब सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थी और 50 साल के करीब पहुंचने के बावजूद सक्रिय थी। पेस अभी 46 साल के हैं।

पेस ने कहा, ‘‘नवरातिलोवा ने हमें सिखाया कि शारीरिक फिटनेस कितनी जरूरी है। नवरातिलोवा ने मुझे शारीरिक फिटनेस के महत्व को समझाया और यही वजह है कि मेरा करियर इतना लंबा खिंचा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नवरातिलोवा फिटनेस और जिम (में कसरत) को एक नये स्तर तक ले गयी। नवरातिलोवा के साथ तीन साल तक खेलने और उसके करीब होने से मुझे अपने करियर में मदद मिली और 46 साल में भी मैं खुद को, अभ्यास के अपने तरीकों, अपने खानपान और फिटनेस को नया स्वरूप देता रहता हूं।’’

पेस ने स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ भी सफल जोड़ी बनायी और उन्होंने उनकी भी जमकर तारीफ की। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘हिंगिस ने मुझे तकनीक के बारे में काफी कुछ सिखाया क्योंकि मैं खुद को बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं बल्कि एथलीट मानता था। हिंगिस के ग्राउंड स्ट्रोक्स, तकनीक, वॉली या केवल तकनीक बेजोड़ थी। उसके साथ खेलने के लिये मैं घंटों अभ्यास करता था।’’

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!