बेहोश करने के बाद जिंदा जलाया… ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दादरी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता निक्की की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि ससुराल वालों ने पहले निक्की को बुरी तरह पीटा और फिर उसके बेहोश होने पर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा आग के हवाले कर दिया।

🚨 इलाज के दौरान दम तोड़ा

गंभीर रूप से झुलसी निक्की को उसकी बहन कंचन और पड़ोसियों की मदद से पहले फोर्टिस अस्पताल और बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद निक्की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

👩‍👧 बहन ने लगाए गंभीर आरोप

मृतका की बड़ी बहन कंचन ने बताया कि घटना के समय उसका पति रोहित भाटी और ससुर सत्यवीर भी मौके पर मौजूद थे। कंचन ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग को पूरा न करने पर ससुराल पक्ष ने मिलकर निक्की को मौत के घाट उतार दिया।

📹 बेटे का बड़ा खुलासा – “पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाया”

इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं एक अन्य वीडियो में निक्की का 6 वर्षीय बेटा अविश साफ-साफ कहता हुआ सुना जा सकता है –
“पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाया है।”

😢 परिवार में मातम, बच्चों का बुरा हाल

मृतका की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है। निक्की का बेटा अविश (6 वर्ष) रो-रोकर बेहाल है। वहीं उसकी बहन कंचन के भी दो छोटे बच्चे लाव्या (7 वर्ष) और विनीत (4 वर्ष) हैं, जो अपनी मां जैसी बहन की मौत से सदमे में हैं।

👮 पुलिस की कार्रवाई

इस घटना को लेकर निक्की की बहन कंचन की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी पति विपिन को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया –
“अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतका के परिजन निष्पक्ष विवेचना और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।”