“सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराए गए आरपीएफ निरीक्षक”
लखनऊ।जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण अकादमी, लखनऊ में गुरुवार को निरीक्षकों के लिए यातायात प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विभिन्न राज्यों से आए आईपीएफ ओरिएंटेशन कोर्स कर रहे 103 से अधिक निरीक्षकों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक पंकज शर्मा (यातायात प्रशिक्षण पार्क, हीरो मोटोकॉर्प, लखनऊ) ने सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट, हेलमेट की गुणवत्ता, आईटीएमएस और वाहन संबंधी दस्तावेजों पर जानकारी दी। साथ ही सड़क हादसों में घायलों की मदद के लिए बनाए गए गुड समेरिटन कानून की भी विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान निरीक्षकों द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर दिए गए, जिसकी उपस्थित अधिकारियों ने सराहना की।
कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक (आरपीएफ) चंद्र मोहन मिश्रा, सहायक सुरक्षा आयुक्त बासुकी नाथ, सीआईआई राकेश कुमार और समन्वयक उपनिरीक्षक विनय पांडेय मौजूद रहे। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए गए।