
Glanza हैचबैक के बाद अब Toyota अगले महीने भारत में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है। लगभग हर कार कंपनी अब इस सेगमेंट में अपनी मजबूती दर्ज कराने में लगी है। ऐसे में टोयोटा अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Rise के दम पर नई पारी खेलने की तैयारी कर चुकी है।
हम साथ-साथ हैं
आपको बता दें कि Toyota और Maruti Suzuki के ज्वाइंट वेंचर के तौर पर Glanza हैचबैक को पेश किया था। जोकि बलेनो की बहन ही है, हांलाकि Glanza की बिक्री काफी कम है, लेकिन फिर भी लोग धीरे-धीरे इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। खैर Toyota की नई SUV को कंपनी अपने बजट ब्रांड के तहत लॉन्च कर सकती है।
छोटा इंजन
बात इंजन की करें तो नई Toyota Rise में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन परफॉरमेंस के साथ-साथ बेहतर माइलेज का भी भरोसा देगा। नई Rise में 4X2 और 4X4 का ऑप्शन भी मिलेगा। माना जा रहा है कि toyota पहले इसे जापानी बाजार में पेश करेगी उसके बाद अन्य बाजारों में भी इसे उतारा जाएगा।
Hyundai Venue से आमना-सामना
नई Toyota Rise का सीधा मुकाबला Hyundai Venue से होगा। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इस समय नई Venue को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा महिंद्रा की XUV300 भी इस रेस में है, ऐसे में नई Rise के लिए यह राह उतनी आसन नहीं होगी। लेकिन अगर गाड़ी में दम रहा और कीमत कमाल की रखी जाए तो उम्मीद है यह गाड़ी भी भारत में अपने पैर आसानी से जमा पायेगी।