
फ्रांस की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी जूक (ZOOOK) ने भारतीय बाजार में अपना नया ब्लूटूथ ट्रॉली स्पीकर Rocker Thunder XL लॉन्च किया है जिसमें 50W का स्पीकर है। गाने के शौकीनों के लिए इसमें वायरलेस माइक और कैरिओके भी दिया गया है। रॉकर थंडर एक्सएल में ब्लूटूथ V4.2 दिया गया है। इसके अलावा इसमें यूएसबी और मेमोरी कार्ड रीडर स्लॉट भी है।
पार्टी के लिए इसमें डीजे लाइट्स भी हैं। Rocker Thunder XL स्पीकर को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए इसमें पहिए भी दिए गए हैं। शानदार म्यूजिक एक्सपेरियंस के लिए इसमें मैनुअल इको, बेस और वॉल्यूम कंट्रोल का विकल्प दिया गया है।
इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने 6 घंटे के बैकअप का दावा किया है। इसके साथ मिलने वाले रिमोट के जरिए डीजे लाइट और वॉल्यूम को कंट्रोल किया जा सकता है। इस स्पीकर को आईओएल और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस से कंट्रोल किया जा सकता है। Rocker Thunder XL स्पीकर की कीमत 4,999 रुपये है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही Zoook ने भारत में अपना एक नया ब्लूटूथ हेडफोन JAZZ DUO पेश किया है जिसमें ब्लूटूथ स्पीकर भी दिया गया है। ऐसे में आपको हेडफोन में ही ब्लूटूथ स्पीकर का आनंद मिलेगा। इस हेडफोन की सबसे बड़ी खासियत ही यह है कि इसमें हेडफोन के साथ-साथ आपको स्पीकर भी मिल रहा है।