कारोबार

ZOOOK ने भारत में पेश किया 50W का ट्रॉली स्पीकर, साथ में मिलेगा माइक

फ्रांस की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी जूक (ZOOOK) ने भारतीय बाजार में अपना नया ब्लूटूथ ट्रॉली स्पीकर Rocker Thunder XL लॉन्च किया है जिसमें 50W का स्पीकर है। गाने के शौकीनों के लिए इसमें वायरलेस माइक और कैरिओके भी दिया गया है। रॉकर थंडर एक्सएल में ब्लूटूथ V4.2 दिया गया है। इसके अलावा इसमें यूएसबी और मेमोरी कार्ड रीडर स्लॉट भी है।

पार्टी के लिए इसमें डीजे लाइट्स भी हैं। Rocker Thunder XL स्पीकर को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए इसमें पहिए भी दिए गए हैं। शानदार म्यूजिक एक्सपेरियंस के लिए इसमें मैनुअल इको, बेस और वॉल्यूम कंट्रोल का विकल्प दिया गया है।

इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने 6 घंटे के बैकअप का दावा किया है। इसके साथ मिलने वाले रिमोट के जरिए डीजे लाइट और वॉल्यूम को कंट्रोल किया जा सकता है। इस स्पीकर को आईओएल और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस से कंट्रोल किया जा सकता है। Rocker Thunder XL स्पीकर की कीमत 4,999 रुपये है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही Zoook ने भारत में अपना एक नया ब्लूटूथ हेडफोन JAZZ DUO पेश किया है जिसमें ब्लूटूथ स्पीकर भी दिया गया है। ऐसे में आपको हेडफोन में ही ब्लूटूथ स्पीकर का आनंद मिलेगा। इस हेडफोन की सबसे बड़ी खासियत ही यह है कि इसमें हेडफोन के साथ-साथ आपको स्पीकर भी मिल रहा है।

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button