कारोबारबड़ी खबर

Microsoft के सीईओ सत्या नडेला को एक साल में मिले 306 करोड़ रुपये के वेतन-भत्ते

दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ( Microsoft ) के सीईओ सत्या नडेला के एक साल में वेतन-भत्ते में 66 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष (2018-19) में नडेला को कुल 306.43 करोड़ रुपये यानी 4.29 करोड़ डॉलर का कंपेनसेशन मिला है। पिछले साल की बात करें, तो वित्त वर्ष 2017-18 में सत्या नडेला को 184.28 करोड़ रुपये यानी 2.58 करोड़ डॉलर मिले थे।

बोर्ड ने इसलिए की कंपेनसेशन में बढ़ोतरी
इसकी जानकारी कंपनी ने बुधवार को सालाना रिपोर्ट में दी। बता दें कि कंपनी का का वित्त वर्ष एक जून तक होता है। इस संदर्भ में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने कारोबारी लक्ष्य हासिल करने और कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने की वजह से नडेला के कंपेनसेशन में बढ़ोतरी की है।

2014 की तुलना में आधा
बता दें कि साल 2014 की तुलना में 306.43 करोड़ रुपये का कंपेनसेशन आधा है। 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला को 8.43 करोड़ डॉलर का कंपेनसेशन मिला था।

पांच सालों में बढ़ा बाजार पूंजीकरण
खास बात ये है कि सत्या नडेला के नेतृत्व में पिछले पांच सालों में कंपनी का बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप 509 अरब डॉलर बढ़ा है और कंपनी का टोटल शेयरहोल्डर रिटर्न 97 फीसदी बढ़ा है। पिछले वर्ष माइक्रोसॉफ्ट सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी बनी थी। मौजूदा समय में माइक्रोसॉफ्ट का बाजार पूंजीकरण 1,072 अरब डॉलर है।

कंपनी के तौर-तरीकों में हुए बदलाव
कंपनी ने कहा है कि नडेला के रणनीतिक नेतृत्व में ग्राहकों के साथ भरोसा मजबूत हुआ है और कंपनी के तौर-तरीकों में बदलाव हुए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने नई तकनीक और नए बाजारों में सफलतापूर्वक एंट्री और विस्तार का खौस तौर से जिक्र भी किया है।

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!