पुलिस-प्रशासन

टेरर फंडिंग मामले का आरोपी मुमताज कोर्ट में लगा समर्पण की अर्जी, सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं

टेरर फंडिंग मामले का आरोपी मुमताज मंगलवार को लखीमपुर आकर सीजेएम कोर्ट में अपने समर्पण की अर्जी लगा गया। वह करीब दो घंटे कचहरी में रहा। वहीं, यूपी एटीएस, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

एजेंसियों के अफसर मुमताज को नेपाल बॉर्डर पर घूमते रहे। अर्जी पर कोर्ट ने जब थाने से रिपोर्ट मांगी तो इस बात का खुलासा हुआ। अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।

निघासन थाना पुलिस और एटीएस ने 11 अक्तूबर को टेरर फंडिंग गिरोह का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें इज्जतनगर (बरेली) के गांव परतापुर चौधरी निवासी उम्मेद अली व समीर सलमानी उर्फ बदरुद्दीन और तिकुनियां (लखीमपुर खीरी) के संजय अग्रवाल व एराज अली शामिल हैं।

आतंकवादियों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए नेपाल के बैंकों में विदेशों से आने वाली रकम निकालने और उसे भारत में आतंकियों तक पहुंचाने वाले गिरोह के सरगना के रूप में पहचाने गए तिकुनियां के गांव डांगा निवासी मुमताज का नाम सामने आया था। पुलिस ने थाना निघासन में दर्ज कराई गई एफआईआर में मुमताज को भी आरोपी बनाया है।

दूसरी ओर, कोर्ट द्वारा थाने से रिपोर्ट मांगी जाने के बाद यूपी एटीएस, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। बृहस्पतिवार को एटीएस की एक टीम सीओ सविरत्न गौतम के नेतृत्व में लखीमपुर पहुंची। टीम ने कचहरी परिसर जाकर उसकी तलाश की।

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!