कारोबार

रिलायंसJio ने फिर से करोड़ों ग्राहकों को तगड़ा झटका दे दिया

1245 Jio ने अपने ग्राहकों को फिर से झटका दे दिया है. और इस बार इस झटके के लपेटे में करोड़ों लोग आए हैं. रिलायंस जियो ने अपने 19 और 52 रुपये के छोटे रिचार्ज पैक्स खत्म कर दिए हैं. करोड़ों Jio यूज़र्स इन पैक्स का इस्तेमाल करते थे.

19 रुपये के रिचार्ज में एक दिन की वैलिडिटी मिलती थी, जबकि 52 रुपये के रिचार्ज में 7 दिन की वैलिडिटी यूजर्स को मिलती थी. इसका मतलब ये हुआ कि अब जियो यूजर्स के लिए कॉम्बो प्लान्स की शुरुआत 98 रुपये से होगी. 98 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है.

हाल ही में Jio नए टॉप अप लाया था
रिलायंस हाल ही में IUC टॉप अप प्लान्स लाया है. इसके बाद जियो ने अपने 19 और 52 रुपये के रिचार्ज पैक्स खत्म किए हैं.

क्या हैं ये IUC टॉप अप
IUC टॉप-अप मतलब जिनसे आप दूसरे नेटवर्क पर बात कर सकें. जियो 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के IUC टॉप अप्स बाज़ार में लाई है. IUC टॉप अप्स करके आप एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया जैसे दूसरे नेटवर्क्स पर बात कर सकते हैं. और आपका कोई एक्स्ट्रा बिल नहीं आएगा.

क्या है IUC वाला लफड़ा
IUC को इंटरकनेक्ट यूज़ेस चार्ज कहा जाता है. ट्राई की ओर से दूसरे नेटवर्क्स पर किए जाने वाले कॉल्स के बदले कंपनियों के लिए 6 पैसे प्रति मिनट आईयूसी चार्ज निर्धारित किया गया है. यह चार्ज आउटगोइंग कॉल करने वाले ऑपरेटर को कॉल रिसीव करने वाले ऑपरेटर को देना पड़ता है. जैसे मान लीजिए अगर कोई जियो यूजर वोडाफोन नंबर पर कॉल करता है तो जियो को 6 पैसे प्रति मिनट की दर से वोडाफोन को पैसे देने होंगे. कुछ ही दिन पहले जियो ने ये IUC चार्ज ग्राहकों पर शिफ्ट कर दिया था. इसी चार्ज से बचाने के लिए अब IUC टॉप अप्स बाज़ार में आए हैं.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!