
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 30 रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम पता है आपको? वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल या डेविड वॉर्नर ? या फिर इनमें से कोई नहीं?
नहीं पता तो चलिए हम बता देते हैं. इस बल्लेबाज का नाम है उमेश यादव. जो रांची में 9वें पर बल्लेबाजी करने आए थे. जैसे आए थे वैसे ही चले भी गए. केवल 10 गेंद ही खेल सके. लेकिन इन 10 गेंदों में गर्दा उड़ाकर रख दिया. एक नहीं, पांच छक्के मारे. पांचों छक्के जॉर्ज लिंडे की गेंद पर पड़े.
आपको पता ही होगा कि इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच चल रहा है. रांची में. 464 रन के स्कोर पर इंडिया का 8वां विकेट जडेजा के रूप में गिरा. 9वें नंबर पर बैटिंग करने आए उमेश यादव. आते ही जॉर्ज लिंडे की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के मारे. ऐसा करने वाले उमेश तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 2013 में और वेस्टइंडीज के फॉफी विलियम्स ने 1948 में पहली दो गेंदों पर छक्के लगाए थे.
अगला ओवर लेकर आए डेन पीट. उमेश ने उनकी दो गेंद खेली और एक रन बनाए. अगले ओवर में एक बार फिर से लिंडे और उमेश आमने-सामने थे. पहली गेंद उमेश ने सीधे पवेलियन में 6 रनों के लिए भेज दी. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. तीसरी गेंद फिर छक्के के लिए. चौथी पर कोई रन नहीं. पांचवी गेंद फिर 6 रन के लिए. छठीं गेंद एक बार फिर से हवा में उठी. लेकिन गिरने से पहले गेंद विकेट कीपर हेनरिच क्लासें के हाथों में थम गई.
इस तरह से 10 गेंद पर 31 रन बनाकर उमेश पवेलियन की तरफ चल पड़े. ड्रेसिंग रूम में सभी ने खड़े होकर और तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. उमेश की इस पारी को कप्तान कोहली समेत पूरी टीम ने जमकर एन्जॉय किया. उमेश के गगनचुंबी छक्कों पर विराट ने जमकर तालियां बजाईं. बीसीआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.
उमेश यादव ने 310 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. जो कि किसी भी खिलाड़ी का सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है, जिसने कम से कम दस गेंदों का सामना किया हो. उमेश यादव से पहले कोई भी खिलाड़ी दस गेंद खेलने के बाद इतने रन नहीं बना पाया है. उमेश ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. फ्लेमिंग ने 2004 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑकलैंड में 11 गेंद में नाबाद 31 रन बनाए थे. उनकी पारी में 6 चौके और एक छक्का शामिल था. इतना ही नहीं उमेश बिना एक भी चौका लगाए, पांच छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.