
छत्तीसगढ़ में एक ज़िला है बिलासपुर. यहां के हिर्री इलाके में एक गांव है. नाम है अटर्रा. इस गांव में 16 अक्टूबर के दिन मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा गया. गांववालों ने उसे बच्चा चोर समझकर खंबे से बांधा. फिर बुरी तरह से पिटाई की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिटने के बाद जब वो आदमी बेहोश हो गया, तो उसे पानी पिलाया गया और फिर से पीटा गया. उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.
गनीमत रही कि सही वक्त पर पुलिस वहां पहुंच गई. और उस आदमी को बचा लिया गया. फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इस वक्त उसका इलाज चल रहा है. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 अक्टूबर के दिन अटर्रा गांव में एक आदमी पहुंचा. वो मानसिक तौर पर बीमार था. वो टूटी-फूटी बिहारी भाषा में कुछ-कुछ बोल रहा था. बाहर का होने के कारण और अलग भाषा बोलने के कारण, गांववालों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया था.
आपको बता दें कि बिलासपुर में सात दिनों के अंदर इस तरह का ये चौथा मामला सामने आया है. इसके पहले वहां के रतनपुर, कोटा और मंगला में भी बच्चा चोर समझकर लोगों को पीटा गया था. कहीं पर मानसिक तौर पर बीमार व्यक्ति को पीटा गया, तो कहीं पर किसी औरत की पिटाई हुई. तो कहीं पर किसी भीखारी को पीटा गया.