
लखनऊ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय लखनऊ द्वारा जनपद में हो रही मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री जैसी घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु लिप्त व्यक्तियों / अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु आदेश के क्रम में टीम बनाकर सघन अभियान चलाये जाने के आदेश दिये गये थे।
जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ट्रान्सगोमती व क्षेत्राधिकारी महोदय गाजीपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक- इंदिरा नगर संतोष सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर अभियान चलाया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक एक मुखबिर की खास सूचना पर बादशाह खेडा नहरिया अमराई गांव के पास से दो व्यक्ति जिसका नाम हसनैन पत्रु ताजद्दुीन निवासी प्रगति नगर, व शहजादे पुत्र शब्बीर निवासी रसूलपुर, इन्दिरा नगर थाना- इन्दिरा नगर, दोनो की उम्र लगभग 22 वर्ष के पास 105 ग्राम मारफीन (जिसमें हसनैन के पास 45 ग्राम व शहजादे क पास 60 ग्राम) व अभियुक्त के पास घटना में उपयोग किया गया मोटर साइकिल हीरो हाण्डा स्पलेेन्डर जिसका नम्बर य0ूपी0 32 एच0एफ0 2509, एक बैटरी रिक्शा जिसका नम्बर यू0पी032 के0एन0 9434 बरामद हुयी। इस सम्बन्ध मे स्थानीय थाना इन्दिरा नगर में एक मुकदमा 481/19 व 482/19 धारा 8/18/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त को थाना इंदिरा नगर द्वारा मुखबिर की सूचना पर शिवाजीपुरम गेट के पास गिरफ्तार किया जिसका नाम गोपीदास उम्र पुत्र डेरहादास निवासी सन्तपुरम साई मन्दिर के पास तकरोही थाना इन्दिरानगर लखनऊ है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।
उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक -सन्तोष कुमार कुशवाहा, उ0नि0 भानू प्रताप सिंह, हे0का0 पारस नाथ वर्मा, का0 7419 सत्यदेव सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उपरोक्त अभियुक्त के ऊपर अपराध संख्या 481/19 व 482/19 धारा 8/18/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत थाना इंदिरा नगर में किया गया।