
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिलाओं की गैंग पुलिस की नींद उड़ा रखी है, जो आये दिन अलग-अलग स्थानों पर ज्वैलर्स की दुकान पर कस्टमर बन कर ज्वैलरी खरीदने के बहाने गहनो पर हाथ साफ कर रफुचक्कर हो जाते है।
ताजा मामला तकरोई स्थित श्री भगवती ज्वैलर्स नामक दुकान बंद करते समय दुकान मालकिन श्रीमति साबित्री देवी जब स्टॉक का मिलान किया गया तो एक 4 ग्राम की अंगूठी गायब मिला, जिसके उपरांत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से पूरे दिन की लेन-देन को ध्यानपूर्वक देखा उपरोक्त फुटेज में एक महिला द्वारा धोखे से एक अंगूठी गायब करते हुए दिखाई दी, उसके उपरांत उपरोक्त दुकान के मालकिन द्वारा इसकी शिकायत स्थानीय थाना इंदिरा नगर में लिखित रूप से की साथ ही साथ अपने व्यापारियों की व्हाट्सएप ग्रुप पर उपरोक्त चोरी के फुटेज को चला दिया।
ग्रुप में विडियों चली, उसको देख कर दिनांक 22-10-2019 को एक व्यापारी ने पीड़ित महिला श्रीमति साबित्री देवी सूचना दिया गया कि ग्रुप में जो वीडियो चल रही है, उससे मिलती-जुलती एक महिला अपने छह साथियों के साथ सेक्टर 11 के पास सक्सेना इंटर कॉलेज चैराहे से एक टेंम्पो में बैठकर मुंशी पुलिया जा रही हैं, सूचना मिलने के उपरांत उपरोक्त टेंपो का पीछा करते हुए सुख कांप्लेक्स के ठीक सामने अरविन्दो चौकी क्षेत्र में एक बाटी चोखा दुकान पर सभी महिलाओं को पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमें सिर्फ दो महिलाओं को पकड़ने में व्यापारी लोग कामयाब रहे बाकी चार महिलाएं भागने में कामयाब रहीं।
आक्रोशित व्यापारियों पकड़ी गई दो महिलाओं को इंदिरा नगर थाने में पुलिस के हवाले कर दिया है, जहां पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुशवाहा व डे अफसर उपनिरीक्षक शैलेंद्र पांडे सक्रिय रुप से अपने क्षेत्र में इस प्रकार की अन्य चोरियों को भी उजागर करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सके।
पकड़ी गई महिला की पहचान सीमा पति सुनील उम्र 32 वर्ष निवासी इंटौजा व मोहनी पति पंकज उम्र 32 वर्ष निवासी इंटौजा के रूप में हुई है, इनके पास एक अन्य मटियारी स्थित एक अन्य दुकान से चोरी की गई 6 जोड़ा नई विछिया व श्री भगवती ज्वैलस से चुराई गई 4 ग्राम की अंगूठी को बेच कर मिले 4400.00 नगद रूपया मिला।
थाना अन्दिरा नगर द्वारा उपरोक्त अभियुक्त के ऊपर अपराध संख्या 384/19 धारा 380, 411 आ0पी0सी0 एक्ट के अन्तगर्त दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
You must be logged in to post a comment.