राजनीति

Maharashtra Results 2019: संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- बिना शिवसेना के बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. यहां शुरुआती एक घंटे के रुझानों की बात करें तो बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाता हुई दिखाई दे रहा है. हालांकि चुनाव का आखिरी परिणाम आने में अभी वक्त है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने चुनाव परिणाम आने से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ” महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की फिर सरकार बनेगी. शिवसेना 100 से ज्यादा सीटें जीतेगी. अनुमान के विपरीत विपक्ष को भी सीटे मिलेंगी. हम चाहते है विपक्ष मजबूत हो.” आदित्य ठाकरे को लेकर संजय राउत ने कहा,” आदित्य ठाकरे उप मुख्यमंत्री बने इस पर निर्णय उद्धव ठाकरे लेंगे. बगैर शिवसेना के बीजेपी महाराट्र में सरकार नही बनाएगी.

एक घंटे के रुझान में ही भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में 100 सीटों के करीब पहुंच गई है. बीजेपी इस वक्त 92 सीटें जीतती हुई दिख रही है. वहीं सहयोगी शिवसेना 56 सीटों पर आगे है. इस लिहाज से भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर राज्य में आसानी से सरकार बनाती दिख रही है.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button