पुलिस-प्रशासन

यूपी एटीएस ने आतंकी गतिविधियों के लिए रुपये हड़पने वाले तीन लोगों को किया गिरफ्तार

मुंबई: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने तीन व्यक्तियों को आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए बैंक खातों को हैक कर करोड़ों रुपये स्थानांतरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी.

आरोपियों की पहचान चिन्वेउबा एमेका माइकल, पीटर हरमन असेंगा और अर्जुन अशोक खराडे के रूप में की गई है. मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि माइकल नाइजीरियाई नागरिक है और वह मुख्य साजिशकर्ता है. उन्होंने कहा कि एटीएस ने 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के खीरी जनपद से चार अन्य को आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण के मामले में गिरफ्तार किया था. अधिकारी ने बताया कि उनसे पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर बुधवार को यह गिरफ्तारी की गई.

यहां की एक स्थानीय अदालत ने तीनों आरोपियों को उप्र एटीएस के ट्रांजिट रिमांड में भेज दिया ताकि उन्हें उत्तर प्रदेश ले जाया जा सके. अधिकारी ने कहा कि माइकल और अन्य दो आरोपियों ने कथित तौर पर हैक किए गए बैंक खातों से 10 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए. आरोपियों ने ढाई लाख डॉलर विदेश भी स्थानातंरित किए हैं और एटीएस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह राशि किसे भेजी गई. अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि इस बात की आशंका है कि इस धन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण में किया गया.

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button
error: you are fool !!