अपराध रिपोर्ट्सबड़ी खबर

कैफे में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों पर बाउंसरों ने किया हमला

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के चार छात्रों से मुखर्जी नगर के एक कैफे के बांउसरों ने कथित तौर पर मार-पीट की. दोनों पक्षों के बीच संगीत की आवाज बढ़ाने को लेकर बहस हुई थी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
पीड़ित छात्रों की पहचान समर, मुकुल, अभिज्ञान और मयंक के रूप में हुई है और ये पूर्वांचल के रहने वाले हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संगीत को तेज आवाज में बजाने को लेकर कैफे के बाउंसरों और छात्रों के बीच बहस हुई. इसके बाद आरोपी ने छात्रों को पीटा. अधिकारी ने बताया कि छात्रों को हल्की चोटें आईं और इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा कि उनका एक दोस्त मुखर्जी नगर के केफै में अपने दोस्तों के साथ बुधवार रात खाना खाने गया था. उन्होंने दावा किया, ‘‘ कैफे में बाउंसरों में से एक ने संभवत: मेरे दोस्त को मारा-पीटा, जो कि दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय का छात्र है. पुलिस से भी संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया और आरोपी को ही बचाते रहे.”

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) विजयंत आर्या ने कहा, ‘‘समर की शिकायत पर मुखर्जी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’

This Reports by

Show More

रिपोर्ट- आवाज प्लस डेस्क

हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ है। अतः हमने अपने देश और या इसके लोगों अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को समझना चाहिये। मीडिया व्यक्ति विशेष एवं संगठन के रूप में समाज में क्रांति तथा जन जागरण का प्रतीक है। इसलिये हमें ये समझना होगा की हम पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है और हमें किस लिये कार्य करना है। AWAZ PLUS में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना एक अच्छी टीम और टीम के सदस्यों के बिना ये संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बेहतरी के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

Related Articles

Back to top button