प्रयागराज: स्कूल में चाकूबाजी से हड़कंप, 6वीं के छात्र ने 8वीं के छात्र को किया घायल

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाला 8वीं कक्षा का छात्र दक्ष भारतीय अपने दोस्तों के साथ लंच टाइम में स्कूल परिसर में खड़ा था। तभी 6वीं कक्षा के एक छात्र ने आकर उससे झगड़ा शुरू किया और गाली-गलौज करने लगा।

जब दक्ष ने विरोध किया, तो छठी क्लास के छात्र ने चाकू निकालकर उस पर कई वार कर दिए, खासकर पीठ पर।

🏥 छात्र की हालत गंभीर

  • घायल छात्र चिल्लाता हुआ प्रिंसिपल ऑफिस की ओर भागा, जिससे उसकी जान बच सकी।
  • उसे नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

🧑‍⚖️ परिजनों की शिकायत व पुलिस की जांच

  • छात्र की मां मनीषा देवी ने धूमनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
  • पुलिस ने बताया कि आरोपित छात्र ने हाल ही में स्कूल में एडमिशन लिया था।
  • सवाल उठ रहे हैं कि वह स्कूल के अंदर चाकू लेकर कैसे घुसा?

📌 प्रशासन की प्रतिक्रिया

  • इंस्पेक्टर अमरनाथ राय के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356