बाल सृजन महोत्सव में छात्रों ने दिखाया हुनर, विजेताओं को मिला सम्मान

लखनऊ। राजधानी में समाज सेवा, शिक्षा, संस्कृति एवं सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में सक्रिय अखंड समाज सेवा समिति एवं ट्रस्ट के तत्वावधान में गोसाईंगंज के कबीरपुर में बाल सृजन महोत्सव-2025 का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को समर्पित रहा।

महोत्सव में गोसाईंगंज ब्लॉक के प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों के विद्यार्थियों ने चित्रकला, नृत्य, गायन एवं सुलेख सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच दर्जनों बच्चों ने अपनी कला से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सोनी ने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

महोत्सव का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी रामाश्रय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर अंशु शुक्ला, रेडियो जॉकी 107 एफएम सेना के वरिष्ठ पत्रकार नीरज तिवारी, पत्रकार रितेश श्रीवास्तव, विवेक शर्मा अध्यक्ष- ग्रेटर लखनऊ जन कल्याण समिति, डॉ. मधुसूदन दीक्षित एडवोकेट सचिव – रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल, यूपीपीसीएल मीडिया से संजीव श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और छात्रों के उत्साह तथा रचनात्मकता ने माहौल को यादगार बना दिया।

📸 देखें कार्यक्रम की कुछ झलकियां!