जिस सुपरस्टार ने कराया सोनाक्षी सिन्हा का डेब्यू, उन्ही ने मिलाया सच्चा प्यार, बताया कैसे शुरू हुई थी लवस्ट

बॉलीवुड की 49 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर चुकी सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपनी शादी का 1 साल पूरा कर लिया है। बीते साल 23 जून को हुई सोनाक्षी की शादी का जश्न आज भी जारी है और एक्ट्रेस अक्सर ही अपने पति के साथ घूमती हुई नजर आती हैं। हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने ये भी बताया कि उनकी अपने पति जहीर इकबाल से कहां मुलाकात हुई थी। इतना ही नहीं सोनाक्षी ने ये भी खुलासा किया कि जिस सुपरस्टार ने उनकी फिल्मों में एंट्री कराई थी उसी ने ही सच्चे प्यार से मिलाया। ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं। सोनाक्षी ने यहां तक कह दिया कि उनके प्यार के सूत्रधार भी सलमान खान हैं।

क्या बोलीं सोनाक्षी सिन्हा?
साल 2010 में आई फिल्म ‘दबंग’ में सलमान खान के साथ फिल्म में डेब्यू करने वाली सोनाक्षी की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के हिट होते ही सोनाक्षी का करियर भी चढ़ने लगा। इसके बाद सोनाक्षी ने 2012 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म राउड़ी राठौड़ की और एक हिट हीरोइन के तौर पर स्टेब्लिश हो गईं। इसके बाद सोनाक्षी का करियर चल निकला और एक टॉप हीरोइन बन गईं। बीते साल 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा शादी के बंधन में बंध गई थीं। बीते 2 दिन पहले सोनाक्षी ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अपने पति से मुलाकात के दिलचस्प किस्से सुनाए हैं। सोनाक्षी ने अपने प्यार का सूत्रधार भी सलमान खान को ही बताया है। सोनाक्षी बताती हैं, ‘मैं और जहीर दोनों ही सलमान खान के घर पर ही पार्टी में मिले थे। सलमान भी जहीर को काफी पसंद करते हैं। यहीं पर हमारी मुलाकात हुई तो इस हिसाब से हमारी लवस्टोरी के सूत्रधार वही हैं।’

4 फिल्मों में नजर आने वाली हैं सोनाक्षी
बता दें कि 2010 में शुरू हुई सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग जर्नी बीते 15 साल से जारी है और अब तक 49 से ज्यादा फिल्मों, सीरीज और म्यूजिक वीडियोज कर चुकी हैं। सोनाक्षी की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं। सलमान खान के साथ डेब्यू और फिर दूसरी ही फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सुपरहिट जोड़ी रही। सोनाक्षी ने 2012 में ही अजय देवगन के साथ ‘सन ऑफ सरदार’ में भी काम किया और बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया। फिल्मों के साथ सोनाक्षी ने बीते दिनों ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में भी अहम किरदार निभाया और खूब सुर्खियां बटोरीं। अब सोनाक्षी इन दिनों अपनी 4 अपकमिंग फिल्मों में व्यस्त हैं। ये फिल्में जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356