लखनऊ के कैंट इलाके में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। एक थार जीप ने अचानक रफ्तार पकड़ी और सामने से आ रहे ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग सड़क पर तड़पते रह गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर से चीख-पुकार मच गई, लोग जान बचाकर भागने लगे।
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को खून से लथपथ और कराहते देख हर कोई सन्न रह गया। पुलिस ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है।
चालक हादसे के बाद भागा, पुलिस की जांच तेज
हादसे के बाद थार सवार आरोपी वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया। एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल ने बताया कि पुलिस ने थार जीप को कब्जे में ले लिया है और मालिक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस की टीमें कई जगह दबिश दे रही हैं।
दो परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
इस हादसे ने दो परिवारों को उजाड़ दिया। मृतकों में से एक निगोहां निवासी मोहित है, जिसकी शादी इसी साल 28 फरवरी को हुई थी। दर्दनाक बात यह है कि उसकी पत्नी गर्भवती है। परिवारजन यह सोचकर दहशत में हैं कि मोहित की पत्नी को यह खबर कैसे बताई जाए। दूसरा मृतक 23 वर्षीय उमेश साहू है, जो निगोहां का ही रहने वाला था। परिवारजन इस हादसे पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि उनका बेटा अब उनके बीच नहीं रहा।
सवालों के घेरे में सुरक्षा और जिम्मेदारी
इलाके के लोग इस हादसे के बाद बेहद गुस्से में हैं। उनका कहना है कि थार जैसी बड़ी गाड़ियां अक्सर रफ्तार की वजह से खतरा बनती हैं, लेकिन लापरवाह चालक सड़क सुरक्षा की परवाह नहीं करते। हादसे ने एक बार फिर ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन और सख्त कार्रवाई की मांग को हवा दे दी है।
यह हादसा सिर्फ दो परिवारों को ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके को हिला गया है। सड़क पर फैली खामोशी और गमगीन माहौल इस बात का सबूत है कि लापरवाही का नतीजा कितना भयावह हो सकता है।
