पूर्व प्रधान पर बिजली चोरी का आरोप, दरोगा पति ने बताया साजिश

📍 मैनपुरी/औरैया | आवाज़ प्लस ब्यूरो | 6 जुलाई 2025

औरैया जिले में तैनात सीओ सिटी के पेशकार सब इंस्पेक्टर देवराज सिंह की पत्नी एवं मैनपुरी के किशनी ब्लॉक स्थित रठेह ग्राम पंचायत की पूर्व प्रधान स्नेहलता पर बिजली चोरी का गंभीर आरोप लगा है। विद्युत विभाग ने 28 जून को उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है।

 

⚡ अवर अभियंता ने दर्ज कराया केस

33/11 केवी उपकेंद्र अरसारां के अवर अभियंता ज्ञानेंद्र पुष्कर ने 29 जून को दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि टीजी-2 अमित कुमार और संविदाकर्मी संतोष कुमार की टीम ने ग्राम चांदा, पोस्ट रठेह में जांच की।
28 जून दोपहर करीब 3 बजे पूर्व प्रधान स्नेहलता को पोल से तार जोड़कर बिजली चोरी करते पाया गया, लेकिन आक्रोश की स्थिति के चलते टीम तार काट नहीं सकी। वैध कनेक्शन के दस्तावेज भी मौके पर प्रस्तुत नहीं किए जा सके।

🗣 देवराज सिंह बोले — पत्नी को फंसाया गया

दरोगा देवराज सिंह ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे द्वेष भावना से की गई साजिश बताया। उनका कहना है कि “कुछ अराजक तत्वों ने जानबूझकर मेरी पत्नी का नाम शामिल कराया है।”
उन्होंने 2014 में कराए गए वैध बिजली कनेक्शन के दस्तावेज अधिशासी अभियंता कार्यालय में प्रस्तुत किए।

देवराज सिंह का दावा है कि अधिशासी अभियंता ने गलत रिपोर्ट मानते हुए मुकदमे से नाम हटवाने का आश्वासन दिया है।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356