लखनऊ। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन, उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय 78वां वार्षिक महाधिवेशन राजधानी लखनऊ के रविंद्रालय सभागार, चारबाग में 20 एवं 21 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। महाधिवेशन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में जूनियर इंजीनियर भाग लेंगे।
महाधिवेशन के उद्घाटन सत्र (20 दिसंबर) के मुख्य अतिथि डॉ. आशीष कुमार गोयल, आईएएस, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, उत्पादन निगम एवं जल निगम होंगे। जबकि 21 दिसंबर को आयोजित समापन सत्र में डॉ. सोमेंद्र तोमर, ऊर्जा राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम के दौरान संगठन से जुड़े ज्वलंत मुद्दों, विभागीय समस्याओं, अधिकारों तथा भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही विद्युत व्यवस्था को और सुदृढ़ करने को लेकर प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे।
संगठन के केंद्रीय प्रचार सचिव कैलाश सिंह यादव ने बताया कि यह महाधिवेशन संगठन की मजबूती और जूनियर इंजीनियरों की एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से कार्यक्रम को कवर करने की अपील की है।
महाधिवेशन को लेकर जूनियर इंजीनियरों में उत्साह का माहौल है और इसे संगठन के लिए महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
