ईरान ने सीजफायर के बाद अपने एयरस्पेस को खोला, इजरायल ने भी अपने यहां सभी तरह के बैन हटाए

ईरान और इजरायल की जंग अमेरिकी दखल के बाद खत्म हो गई है। 12 दिनों तक चल इस युद्ध के बाद अब ईरान ने जहां अपने एयरस्पेस को खोल दिया है वहीं इजरायल ने भी अपने यहां सभी तरह के बैन हटा लिए हैं। सीज़फायर लागू होने के बाद दोनों देश के लोगों ने राहत की सांस ली है। 12 दिनों तक चली इस लड़ाई में पहली बार इजरायल और ईरान के बीच सीधी टक्कर हुई।

दोनों देशों ने एक दूसरे पर मिसाइलों, ड्रोन और फाइटर जेट्स के जरिए हमले किए। अमेरिका ने इजरायल के पक्ष में उतर कर ईरान के बड़े परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356