‘मेरा पति नामर्द रोज रात…’, पत्नी बोली- शादी बाद सिर्फ 2 बार बनाए संबंध, रूम के अंदर का खोला राज

मुजफ्फरपुर में पति को कॉफी में जहर देने वाले चर्चित केस में अब अनुज की पत्नी पिंकी का वीडियो सामने आया है. जिसमें पिंकी ने बताया कि पति अनुज के साथ रूम के अंदर उसका कैसा रिश्ता था.

गाजियाबाद. यूपी में मेरठ कांड के बाद मुजफ्फरनगर में भी चर्चित पत्नी की ओर से पति को कॉफी में जहर देने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. जिसमें अनुज की पत्नी पिंकी का एक वीडियो गाजियाबाद से वायरल हुआ है. पिंकी ने अपने पति को जहर न देने की बात कहते हुए पूरा घटनाक्रम विस्तार से बताया और अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए. पिंकी का कहना है कि अनुज से 2 साल शादी को हो गए हैं जबकि अनुज ने अब तक उसके साथ दो बार ही शारीरिक रिश्ते बनाए हैं, नामर्द है या मर्द मुझे नहीं पता. रोज रात वह अपनी मां के साथ जाकर सोता है. इसके अलावा भी पिंकी ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस पूरे घटना को षड्यंत्र बताया है.

पिंकी शर्मा आज शनिवार को गाजियाबाद महिला थाने में पहुंची. उन्होंने इस दौरान कहा कि मेरी शादी अनुज शर्मा से 19 फरवरी 2023 को शादी हुई थी. 2 साल शादी के हो गए है इस दौरान वह 2 बार सिर्फ मेरे रूम में आए हैं और दो बार ही संबंध बने है. मेरे पति मर्द है या न मर्द है मुझे नहीं पता या तो उनका बाहर कोई चक्कर है, उनसे जब मैं संबंध बनाने के लिए कहती हूं तो वह मना कर देते हैं.

बता दें पिंकी शर्मा पर अपने पति सौरभ को कॉफी में जहर देने का आरोप लगा है. इस पर पिंकी ने सफाई देते हुए कहा कि वह एक दूध की थेली लेकर आए थे और कॉफी का पाउच लेकर आए थे, जो मेरे रूम में बैड पर रखा था. जिसके बाद मैंने 2 कॉफी बनाई. एक उनको दे दी कॉफी गरम थी इसलिए मैं बर्तन मांजने चली गई, जब तक अनुज ने कॉफी पी. फिर बाद में मैंने कॉफी को पिया. उसके बाद अनुज बाहर निकल गए. फिर रात को 11:30 बजे पुलिस मेरे घर आती है और जोर-जोर से पिंकी-पिंकी आवाज लगाती है.

अवाज सुनकर मैं उठी और मैंने पूछा क्या हुआ तो पुलिस मुझसे बोली कि आपने अपने पति को जहर दिया? जिसके बाद मैंने उनसे कहा कि आप क्या बोल रहे हो वह तो कॉफी पीकर शाहरुख भैया से दवा लेने गए थे क्योंकि उनका बीपी हाई था. मैंने उनसे बोला भी था कि बीपी हाई है तो कॉफी क्यों पी रहे हो, तो बोले नहीं कॉफी बना दो. पिंकी ने आगे बताया कि उन्होंने उससे पहले कभी कॉफी नहीं पी है. पिंकी ने उल्टा अपने ही पति अनुज पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने कोई जहर नही दिया झूठ है जबकि उन्होंने मुझे फसाने के लिए यह साजिश रची है. पिंकी ने यह भी बताया कि वह अपनी मम्मी के साथ सोते थे मेरे साथ नहीं.