Weight Loss Medicine: डेनमार्क की दवा बनाने वाली कंपनी नोवो नॉर्डिस्क की वजन घटाने वाली दवा वेगोवी (सेमाग्लूटाइड) भारत में 17,345 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हो गई है। भारत में अलग-अलग डोज में उपलब्ध वेगोवी की कीमत 17,345 रुपये से लेकर 26,015 रुपये के बीच है। वजन घटाने वाली इस दवा को हफ्ते में एक बार लिया जा सकता है। इस दवा को इंजेक्शन के जरिए लेना होगा। वेगोवी 5 अलग-अलग डोज- 0.25, 0.5, 1, 1.7 और 2.4 mg में उपलब्ध होगी और इसे लॉन्ग-टर्म क्रॉनिक वेट मैनेजमेंट और मेजर एडवर्स कार्डियोवास्कुलर इवेंट्स (MACE) के जोखिम में कमी के लिए निर्धारित किया जाएगा।
डॉक्टरों की सलाह के बगैर न लें वजन घटाने की दवा
नोवो नॉर्डिस्क इंडिया के एमडी विक्रांत श्रोत्रिय ने कहा कि मोटापा एक पुरानी बीमारी और एक राष्ट्रीय महामारी है। उन्होंने कहा, “वेगोवी एक विश्व स्तरीय, अत्याधुनिक पेन डिवाइस की सुविधा के साथ एक परिवर्तनकारी चिकित्सीय समाधान है।” ये दवा 30 से ज्यादा बीएमआई वाले रोगियों और 27 से ज्यादा बीएमआई वाले और पहले से मौजूद सह-रुग्णताओं वाले मरीजों के लिए निर्धारित की जा सकती है। इन दवाओं का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं किया जाना चाहिए।
इसी साल मार्च में लॉन्च हुई थी अमेरिकी कंपनी की दवा
वेगोवी की तुलना में, मौनजारो की 2.5 mg और 5 mg की शीशियां, जो साप्ताहिक आधार पर भी दी जाती हैं, की कीमत एक महीने की खुराक के लिए 14,000 रुपये से 17,500 रुपये है। अमेरिकी फार्मा कंपनी Eli Lilly ने इसी साल मार्च में मोटापा घटाने वाली दवा मौनजारो को लॉन्च किया था। बताते चलें कि भारत में मोटापा तेजी से बढ़ा है लेकिन वेट लॉस की दवाइयों का सेवन करने वाले लोगों की संख्या काफी कम है। अभी तक सिर्फ अमीर लोग ही वेट लॉस के लिए दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। मौनजारो और वेगोवी की कीमतों को देखते हुए आसानी से समझा जा सकता है कि ये दवाइयां भी सिर्फ अमीरों के लिए ही बनाई गई है। वजन घटाने वाली दवाइयों का मार्केट साइज करीब 600 करोड़ रुपये का है।