AUS vs WI, 3rd Test: किंग्स्टन के सबीना पार्क में जब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टेस्ट का आगाज हुआ था, तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि मेजबान कैरेबियाई टीम का इतना बुरा हाल होगा। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 225 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 143 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया भी कुछ खास नहीं कर पाई और सिर्फ 121 रनों पर सिमट गई। इस तरह कंगारू टीम ने पहली पारी के आधार पर मिली बढ़त के दम पर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 204 रनों का टारगेट दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज का टीम का इतना बुरा हाल हुआ कि पूरी टीम 30 रन भी नहीं बना सकी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज सिर्फ 27 रनों पर ढेर हो गई, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे लोएस्ट स्कोर है। वेस्टइंडीज को इस स्कोर पर समेटने में मिचेल स्टार्क सबसे बड़ी वजह बने। स्टार्क ने अपने 100वें टेस्ट मैच में महज 9 रन देकर 6 विकेट अपनी झोली में डाले। इस तरह वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10 से कम रन देकर 6 विकेट लेने वाले खास गेंदबाजों के क्लब में शुमार हो गए।
टेस्ट में 10 से कम रन देकर 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज
6-3 जर्मेन लॉसन, वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, 2002
6-7 एगिलिगन, इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, 1924
6-7 स्कॉट बोलैंड, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 2021
6-8 डेल स्टेन, साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, 2013
6-9 माइक क्लार्क, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, 2004
6-9 मिचेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, 2025
टेस्ट में स्टार्क के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
मिचेल स्टार्क ने महज 15 गेंद के भीतर ही वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को आउट करने का बड़ा कारनमा किया। इस तरह उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। स्टार्क टेस्ट में सबसे तेज 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के पहले ही ओवर में स्टार्क ने पहली, 5वीं और आखिरी गेंद पर विकेट झटके। इसके बाद दूसरा ओवर मेडन फेंका। अपने तीसरे ओवर की पहली और तीसरी गेंद विकेट लेते हुए उन्होंने महज 15 गेंदों में ही 5 विकेट लेने का कमाल कर दिया। यही नहीं, वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाने के साथ ही स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह दुनिया के 18वें और ऑस्ट्रेलिया के महज चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और नाथन लियोन यह बड़ा कारनामा कर चुके हैं।
टेस्ट में सबसे कम गेंदों में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज
15 – मिचेल स्टार्क बनाम वेस्टइंडीज, 2025
19 – एर्नी टोशैक बनाम भारत, 1947
19 – स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015
19 – स्कॉट बोलैंड बनाम इंग्लैंड, 2021
21 – शेन वॉटसन बनाम साउथ अफ्रीका, 2011
