उत्तराखंड का मौसम 15 जुलाई 2025: देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बिजली चमकने की चेतावनी भी

उत्तराखंड का मौसम 15 जुलाई 2025: उत्तराखंड में आज देहरादून और बागेश्वर के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी भी जारी की है। उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। देहरादून सहित कई जिलों में धूप और बादलों की आंख-मिचौली चल रही है। वहीं बारिश होने से गर्मी से भी राहत मिली है।

देहरादून में सोमवार को सुबह से तेज धूप खिली रही तो कहीं-कहीं आंशिक बादल भी छाए रहे। शहर के कई क्षेत्रों में दोपहर के बाद तेज बौछारें पड़ी तो कहीं देर शाम तक बारिश होती रही। सोमवार को सहस्त्रधारा क्षेत्र में सबसे अधिक 51 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रह सकता है। खास करके देहरादून और आसपास के क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है।

देहरादून में तीव्र बौछारों के चलते गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32.8 और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा। उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.7 और न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

उधर, देवप्रयाग में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित नरसिंहांचल पर्वत पर भारी भूस्खलन हो गया, जिससे बाह बाजार में बड़े-बड़े पत्थर और मलबा आने से दो आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए। मलबे की चपेट में आने से पिता पुत्र घायल हो गए और तीन वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं भारी पत्थरों के टकराने से चार विद्युत पोल टूट गए जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। वही मलबा आने से कुंडल-कोटी मोटर मार्ग बाधित हो गया है जिसके कारण कई गांव का संपर्क कट गया है।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356