गोविंदा के खिलाफ़ सुनीता आहूजा पहुंचीं कोर्ट: 38 साल पुराने रिश्ते पर तलाक़ का साया

मुंबई। बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता और डांसिंग स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में दरार अब कानूनी मोड़ पर पहुंच चुकी है। शादी के 38 साल बाद दोनों के बीच तलाक़ का मामला मुंबई के फैमिली कोर्ट में दर्ज हुआ है।

पहली सुनवाई में सुनीता हुईं पेश

बीते गुरुवार को इस मामले की पहली सुनवाई हुई। फैमिली कोर्ट में सुनीता आहूजा व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहीं, जबकि अभिनेता गोविंदा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कार्यवाही में हिस्सा लिया। अदालत ने अगली सुनवाई में गोविंदा को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है।

सुनीता ने पिछले साल दाखिल की थी याचिका

गोविंदा के वकील और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने जानकारी दी कि सुनीता आहूजा ने पिछले साल ही तलाक़ की अर्ज़ी दाखिल की थी। अब इस मामले में औपचारिक सुनवाई शुरू हो चुकी है।

अगली सुनवाई नवंबर में

कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई नवंबर 2025 में तय की है। तब तक दोनों पक्षों को दस्तावेज़ों और अपने-अपने तर्क तैयार करने होंगे।

लंबे समय से विवादों की चर्चा

गोविंदा और सुनीता की जोड़ी बॉलीवुड और मीडिया में अक्सर चर्चित रही है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों से दोनों के बीच अनबन की खबरें आती रही हैं। अब फैमिली कोर्ट में मामला पहुंचने से इन चर्चाओं पर आधिकारिक मुहर लग गई है।