उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से सम्पन्न

📍 विश्वेश्वरैया सभागार, लखनऊ

दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि, पेंशन और चिकित्सा सुविधाओं की उठी मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति (पुनर्गठित) का प्रथम स्थापना दिवस शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग, राजभवन के सामने स्थित विश्वेश्वरैया सभागार में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर मंजू माही की गणेश वंदना ने कार्यक्रम को मंगलमय बना दिया।

समारोह में राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। महापौर सुषमा खर्कवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता केवल एक पेशा नहीं बल्कि समाज सेवा का पवित्र माध्यम है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आइना हैं, जो जनता की सच्ची आवाज बनकर शासन-प्रशासन की कमियों को उजागर करते हैं।

कार्यक्रम को सूचना निदेशक विशाल सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज की नब्ज पहचानने वाले सशक्त कलमवीर हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि सूचना विभाग पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव सहयोग करेगा।

समिति के संयोजक प्रभात त्रिपाठी ने पत्रकारों की पेंशन व्यवस्था को पारदर्शी बनाने तथा पीजीआई में पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। वरिष्ठ पत्रकार भास्कर दुबे ने समिति की भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर संघर्ष तेज किया जाएगा।

इस अवसर पर दिवंगत पत्रकार धीरेंद्र श्रीवास्तव के परिवार को 11 हजार रुपये की सहयोग राशि और वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समिति ने भविष्य में भी दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को सहयोग देने की परंपरा जारी रखने का निर्णय लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि ने की। उन्होंने पत्रकारों के मानदेय को अपर्याप्त बताते हुए सरकार से पत्रकारों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वह स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पत्रकारों की समस्याओं को रखेंगे।

समापन सत्र में प्रशासनिक सलाहकार शेखर श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन विक्रम राव ने किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अजीत कुमार सिंह, अजय श्रीवास्तव, उमेश चंद्र मिश्रा, रवि उपाध्याय, सर्वजीत सूर्यवंशी, दया विष्ट, हरजीत सिंह बाबा, धनंजय सिंह, परमजीत सिंह, विजय प्रकाश शुक्ला समेत प्रदेशभर के सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356